
Madhya Pradesh Chhattisgarh Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार की सुबह देशभर के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की गई. हालांकि, इसमें कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. इसके साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव हुआ है. एक दिन पहले की तरह आज भी मध्य प्रदेश में पेट्रोल औसतन 109.70 रुपए प्रति लीटर है. इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश में डीजल बिना किसी बदलाव के एक दिन पहले की तरह ही औसतन 94.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
छत्तीसगढ़ में भी नहीं बदली कीमतें
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी गुरुवार को तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल एक दिन पहले की ही तरह 103.58 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी डीजल के भाव में कोई इजाफा नहीं हुआ है. यहां बुधवार की तरह गुरुवार को भी डीजल औसतन 96.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
ये है मध्य प्रदेश के जिलों में फ्यूल की कीमत
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है.
बुरहानपुर में पेट्रोल की कीमत 111.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.58 रुपये प्रति लीटर है.
दमोह में पेट्रोल की कीमत 109.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.79 रुपये प्रति लीटर है.
इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.86 रुपये प्रति लीटर है.
ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.84 रुपये प्रति लीटर है.
जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.36 रुपये प्रति लीटर है.
कटनी में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.50 रुपये प्रति लीटर है.
पन्ना में पेट्रोल की कीमत 110.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.48 रुपये प्रति लीटर है.
रीवा में पेट्रोल की कीमत 110.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.06 रुपये प्रति लीटर है.
सतना में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.20 रुपये प्रति लीटर है.
जानिए, छत्तीसगढ़ के शहरों में क्या है फ्यूल के दाम
बस्तर में पेट्रोल की कीमत 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.23 रुपये प्रति लीटर है.
बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 106.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.77 रुपये प्रति लीटर है.
दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.61 रुपये प्रति लीटर है.
जशपुर में पेट्रोल की कीमत 103.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.37 रुपये प्रति लीटर है.
कांकेर में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर है.
कोरबा में पेट्रोल की कीमत 102.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.13 रुपये प्रति लीटर है.
मुंगेली में पेट्रोल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.60 रुपये प्रति लीटर है.
रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.44 रुपये प्रति लीटर है.
रायगढ़ में पेट्रोल की कीमत 103.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.15 रुपये प्रति लीटर है.
सुकमा में पेट्रोल की कीमत 106.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.18 रुपये प्रति लीटर है.