भारतीय तेल कंपनियों ने शनिवार, 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) समेत पूरे देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के ताजा दाम जारी कर दिए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम में मामूली बदलाव हुए है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में गिरावट और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि डीजल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 पैसे की कमी हुई है.
आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल (Madhya Pradesh Petrol Price) औसतन 107.49 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि डीजल (Madhya Pradesh Diesel Price) 92.79 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. अगर बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा था, जबकि डीजल 92.64 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था.
वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल (Chhattisgarh Petrol Price) औसतन 101.61 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि डीजल (Chhattisgarh Diesel Price) 94.54 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. अगर बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल 101.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.