Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संभावित गिरफ्तारी को लेकर आशंका जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें गिरफ्तार करवाने से पहले एक सर्वे कराया जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “अमित शाह जी! डरूंगा नहीं. तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब सर्वे करवाया जा रहा है.”
अमित शाह जी! डरूँगा नहीं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025
तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं.
सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?
आज भिलाई में एक… pic.twitter.com/WQyo39gg4S
भूपेश बघेल ने दावा किया कि एक सर्वे एजेंसी की करीब 70 टीमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भिलाई में ऐसी ही एक टीम को उनके साथियों ने पकड़ा, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण कराया जा रहा है. पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर आरोप लगाए गए और अब पीएमओ के अधिकारियों के सट्टेबाजी से जुड़े चर्चे सामने आने के बाद शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है.
भिलाई में सर्वे टीम को लेकर हंगामा
भिलाई के सेक्टर-4 इलाके में सर्वे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एक टीम को पकड़ लिया. बताया गया कि यह टीम गाजियाबाद की थी और ‘वाट्स इंडिया थिंक' नामक कंपनी के लिए काम कर रही थी. टीम में 6 लोग शामिल थे, जो 24 सवालों के साथ सर्वे कर रहे थे.
Durg, Chhattisgarh: Police at Bhilai Bhatti station are questioning a six-member survey team from Delhi conducting door-to-door visits in Bhilai regarding the content of their questions about Congress and Congress leader Bhupesh Baghel. pic.twitter.com/cuTwc1sgov
— IANS (@ians_india) December 20, 2025
सर्वे में सरकार की योजनाओं, पूर्व सरकार के कथित शराब घोटाले और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के साथ-साथ भूपेश बघेल की संभावित गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर और भिलाई के महापौर धीरज बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता टीम को भठ्ठी थाने ले गए. कांग्रेस नेताओं ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में जमकर विरोध किया.
ये भी पढ़ें- सुकमा के DSP पर दंतेवाड़ा में हमला, पीछा करते हुए पहुंचे युवक ने चाकू से अफसर के गले पर किया वार, मचा हड़कंप