
Mohan Cabinet Meeting: इंदौर का राजवाड़ा (Rajwada Indore) 20 मई को ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बनेगा. राजवाड़ा में मंगलवार को मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद (MP Cabinet Meeting) की विशेष बैठक आयोजित हो रही है. कैबिनेट बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती (Lokmata Devi Ahilyabai Holkar) की स्मृति को चिरस्थायी बनाये जाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. यह इंदौर के लिये गौरव और ऐतिहासिक क्षण होगा. मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद की विशेष बैठक के लिये राजवाड़ा को आधुनिक और परम्परागत शैली में सजाया गया है. बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. यह पहला अवसर होगा जब प्रदेश मंत्रि-परिषद, ऐतिहासिक विरासत से युक्त इस भव्य स्थल पर एकत्रित होकर जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों पर मंथन करेगा.
विरासत से विकास की ओर...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 20, 2025
नारी शक्ति की प्रेरणा...
लोकमाता देवी अहिल्याबाई का पुण्य स्मरण
300वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उन्हें समर्पित होगी आज #इंदौर के राजवाड़ा में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक
➡️ 20 से 31 मई तक प्रदेश में आयोजित होंगे अलग-अलग सामाजिक एवं सांस्कृतिक… pic.twitter.com/gOO5Rie9vm
बैठक को गरिमा और परंपरा का संगम बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं. राजवाड़ा को सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक के रूप में सजाया गया है. राजवाड़ा में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की स्मृति में पारंपरिक शैली और आधुनिक साज-सज्जा की गई है. भवन के भीतर और बाहर मालवी संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. प्रकाश, पुष्प एवं पारंपरिक सजावट का संयोजन इसे एक अलग विशेष स्वरूप प्रदान कर रहा है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 31 मई को भोपाल में महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 19, 2025
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जयंती वर्ष को समर्पित होगा सम्मेलन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/i6QGkS6CkY
लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर को नमन से होगी कैबिनेट की शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं समस्त मंत्रीगण द्वारा लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से बैठक का शुभारंभ होगा. इसके बाद वे राजवाड़ा में प्रवेश करेंगे, जहाँ भूतल पर मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रदेश के विकास, जनकल्याण , सुशासन से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा प्रस्तावित है.
इंदौर का सर्राफा बाजार अपने अनूठे स्वाद और आतिथ्य परंपरा के लिए प्रसिद्ध है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 20, 2025
कैबिनेट के साथियों के साथ इंदौर प्रवास के दौरान यहां आकर विभिन्न व्यंजनों का आस्वादन करने का अवसर मिला, जो सच में एक अद्भुत अनुभव रहा। pic.twitter.com/TYHBi8JZ7s
मालवी परंपरा में होगा स्वागत और भोजन
आयोजन में आने वाले समस्त अतिथियों के स्वागत-सत्कार की व्यवस्था मालवी परंपरा के अनुरूप की गई है. बैठक के बाद प्रथम तल पर पारंपरिक मालवी भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व्यंजन विशेष रूप से दाल-बाटी, दही बड़ा, मावा-बाटी आदि परोसे जाएंगे.
अस्थायी सचिवालय एवं सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
राजवाड़ा परिसर में अस्थायी सचिवालय की स्थापना की गई है, जहाँ बैठक के संबंध में सभी प्रशासनिक गतिविधियाँ संचालित होंगी. सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस दल तैनात किया गया है. परिवहन, आवास और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं. लाइजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग के लिये की गई है.
लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन और सुशासन पर आधारित प्रदर्शनी
इस ऐतिहासिक बैठक के साथ-साथ विविध प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें एक खंड लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का होगा. इसमें लोकमाता के त्याग, सेवा , प्रशासनिक दक्षता, धार्मिक सहिष्णुता और समाज कल्याण के विविध दृश्य चित्रों और अन्य माध्यमों के जरिए प्रस्तुत किये गये हैं.
अहिल्या दर्शन से प्रेरित राज्य शासन की योजनाओं और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी
इस खंड में प्रदेश सरकार द्वारा लोकमाता के सिद्धांतों जैसे सुशासन, न्यायप्रियता , महिला सशक्तिकरण, लोकसेवा और जनकल्याण पर आधारित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया हैं. साथ ही इंदौर के विकास पर आधारित अन्य चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा राजवाड़ा के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन परियोजना में 11करोड़21 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं. इस राशि से राजवाड़ा के दरबार हाल के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन का कार्य किया जायेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इन कार्यों का भूमि-पूजन किया जाना प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet Meeting : Rajwada में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : Indian Railways: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, MP के ये रेलवे स्टेशन शामिल
यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर