विज्ञापन

MP विधानसभा में 'पूतना' बन कर आई कांग्रेस विधायक! कप-सिरप कांड पर कांग्रेस का हल्ला बोल

MP Vidhan Sabha Hungama: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. जहां कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने 'पूतना' का वेश धारण कर छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत और कफ सिरप कांड को लेकर सरकार के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने भी इस पर पलटवार किया है.

MP विधानसभा में 'पूतना' बन कर आई कांग्रेस विधायक! कप-सिरप कांड पर कांग्रेस का हल्ला बोल

MP Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार यानि आज से हंगामेदार शुरुआत हुई. बैठक शुरू होने से पहले ही  कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा परिसर में अनोखा सांकेतिक प्रदर्शन किया जो चर्चा में है. दरअसल कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने पूतना का वेश धारण किया और अन्य कांग्रेस विधायकों ने ताबूत में गुड़िया थाम रखी थी. कांग्रेस विधायकों ने ये प्रदर्शन छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले को लेकर किया. उन्होंने सरकार को पूतना बताया और बच्चों की सुरक्षा की मांग. बता दें कि शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 4 दिन ही विधानसभा की बैठकें होंगी. विपक्ष का कहना है कि सरकार सत्र को छोटा रखकर जनता के सवालों को उठने से रोकना चाहती है. 

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में नाट्य भी पेश किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में नाट्य भी पेश किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

विधायक बोलीं- पूतना बनकर आई सरकार

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में बच्चों पर बढ़ते अत्याचार, कफ सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत और सरकारी उपेक्षा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक सेना पटेल पूतना के रूप में गले में कफ़ सीरप की बोतल की माला पहने प्रदर्शन करती नज़र आई. अनोखे सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने हाथों में गुड्डा गुड्डी लिए बच्चों की मौत का शोक मनाया. ‘पूतना' गैटअप में विधायक पटेल ने सरकार की लापरवाही को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया. उनका कहना है कि मौजूदा सरकार मासूमों के जीवन के लिए ख़तरा बन चुकी है. सभी ने प्रदर्शन विधानसभा के अंदर से शुरू किया जिसके बाद बाहर आकर एक नाटक तरह उसे पेश किया. उस दौरान 'पूतना' सरकार की लापरवाहियों की ओर इशारा कर ज़ोर ज़ोर से हंसती नज़र आई. 

सरकार संवेदनशील नहीं है: उमंग सिंघार

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- सरकार बच्चों के मामले में भी संवेदनशील नहीं है. छिंदवाड़ा में कई परिवारों के घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए, माताओं की गोद सूनी हो गई, लेकिन पूतना बनी सरकार को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी और समीक्षा करने की फुर्सत तक नहीं है. अस्पतालों में ऐसी बद इंतज़ामी है कि बच्चों को चूहे तक कुतर दे रहे हैं, और सरकार इस पर चर्चा करने, जवाब देने और ज़िम्मेदारी तय करने से लगातार बच रही है. कांग्रेस विधायकों ने साफ कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही अब असहनीय हो चुकी है। जब सवाल मासूमों के जीवन का हो, तो विपक्ष चुप नहीं बैठेगा. 

विपक्ष गलत है, CM ने लिया है एक्शन: बीजेपी 

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आई.  खातेगांव से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि ये मामला बहुत संवेदनशील था. खुद मुख्यमंत्री ने इस पर एक्शन लिया है. कफ सिरप बनाने वाले जेल में हैं. उन्हें सजा भी होगी. इस तरह की घटनाओं से सरकार ने सबक भी लिया है और ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि आगे से ऐसी घटना न हो.
ये भी पढ़ें: MP का 'वॉकिंग ट्री' ! कभी डकैतों का होता था ठिकाना... अब बना आकर्षक का केंद्र, 2 एकड़ में फैली हैं इसकी शाखाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close