
Monsoon 2025 Arrival Date Sehore: मई के महीने में भीषण गर्मी रहती है, लेकिन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में इन दिनों मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. बीते कुछ सप्ताह से सुबह से दोपहर तक तपिश रहती हैं और शाम को आसमान में घने बादल छा जाते हैं. इसके अलावा तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिर रहे हैं.
10 दिन पहले होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले तीन सालों से लालीनो सक्रिय था जो अब हट गया है और अलनीनो सक्रिय हो गया है, जिसके चलते हवाओं की दिशाओं में परिवर्तन मार्च माह से शुरु हो गया. जिससे मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया है और प्रीमानसून जैसी स्थितिया बनने लगी है. बता दें कि जिले में इस साल 10 दिन पहले मानसून की एंट्री हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो इस साल अच्छी बारिश हो सकती है. हालांकि मानसून की विदाई भी जल्दी हो जाएगी.
बीते एक सप्ताह से जिले का मौसम बदला हुआ है. तेज हवा, आंधी, बारिश ने जिलेभर में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे धराशाई हो गए. तो कई घरों में पानी भर गया और कई कच्चे मकान गिर गए. बेमौसम बारिश से लोग हैरान तो हैं ही साथ में परेशान भी हैं.
सीहोर में कब दस्तक देगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 18 जून तक हर दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. बारिश होने के कारण भीषण गर्मी का एहसास लोगों को नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सीहोर जिले में मानसून की एंट्री की औसत तारीख 20 जून है, लेकिन इस साल 10 जून तक सीहोर जिले में मानसून दस्तक दे देगा.
साहोर में सामान्य बारिश की संभावना
एसएस तोमर ने बताया कि अभी तक लालीनो सिस्टम के कारण मानसून बिगड़ रहा था और ज्यादा गर्मी पड़ रही थी, लेकिन इसका प्रभाव अब समाप्त हो चुका है, जिले में अलनीनो सिस्टम सक्रिय हो चुका है, जिसके कारण सामान्य बारिश होने की संभावना है.
MP में मानसून की दस्तक से पहले कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह
मौसम विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि इस बार मानसून समय से पहले दस्तक देगा. ऐसे में किसान बुवाई को लेकर सक्रिय रहे. जैसे ही 4 इंच या जमीन 8 से 10 इंच तक गीली हो तो बुवाई शुरु कर दें. अलनीनो के सक्रिय रहने से मौसम फसलों के लिए अनूकूल रहेगा. इसलिए समय से खेती का कार्य करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में कब दस्तक देगा मानसून? किस जिले से होगी एंट्री, कितनी फीसदी बारिश की संभावना, यहां जानें