विज्ञापन

Sehore: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल

Sehore News: सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण शाहरूख की पत्नी और बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया. हालांकि रास्ते में ढाई साल के मासूम ओवान ने दम तोड़ दिया.

Sehore: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल

Sehore Road Accident: सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ बिलकिसगंज में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में पिता और ढाई साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला और आठ माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना बिलकिसगंज के ग्राम पिपलिया मीरा की है.

पिकअप ने बाइक सवार काे मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले के ग्राम मुख्तारनगर निवासी शाहरूख आ. मजीद खां (25 वर्ष) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से बिलकीसगंज जा रहे थे. जैसे ही वो पिपलिया मीरा के समीप पहुंचे,  तभी सामने से आ रही बुलेरो पिकअप चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में शाहरूख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, आठ माह की बेटी और ढाई साल के बेटे ओवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

पिता और बेटे की मौत

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि हालत गंभीर होने के कारण शाहरूख की पत्नी और बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ढाई साल के मासूम ओवान ने भी दम तोड़ दिया.

पिकअप चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिकअप का चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. बाइक में टक्कर मारने के बाद भी पिकअप सड़क से उतर गई थी. गनीमत रही कि वह किनारे पर लगे खजूर के पेड़ से टकराकर रूक गई, अन्यथा गहरे गड्डे में गिर सकती थी. राहगीर और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान मौका पाकर पिकअप चालक वहां से भागने में कामयाब हो गया.

कोतवाली पुलिस पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्तारनगर से मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण भी जिला अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़े:Wife Murder: गर्भवती पत्नी को पत्थर से कुचलकर मार डाला, दोनों के बीच चल रहा था विवाद, आरोपी पति गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close