विज्ञापन

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका हुई दायर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

MP News: प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस मामले में 13 सितंबर को सुनवाई होगी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका हुई दायर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Pandit Pradeep Mishra: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इंदौर के एडवोकेट प्रकाश यादव ने सीहोर के जिला न्यायालय में याचिका लगाई. जिसके बाद न्यायालय ने मंडी थाना पुलिस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है. अगली सुनवाई 13 सितंबर को है.

ये है मामला

मध्य प्रदेश के सीहोर के नजदीक स्थित कुबरेश्वर धाम में  हाल ही में आयोजित हुए कार्यक्रम में सात लोगों की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने समिति पर कोई कार्रवाई नहीं की है. इस बात को लेकर इंदौर के  एडवोकेट प्रकाश यादव ने सीहोर आकर पहले मंडी थाना पुलिस में शिकायत पत्र दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अब सीहोर जिला न्यायालय में याचिका लगाई है. जिसके बाद न्यायालय ने मंडी थाना पुलिस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है अगली सुनवाई 13 सितंबर को है.

अक्सर होती है घटनाएं

जिला मुख्यालय के लगभग 11 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धामस्थित है . यहां कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा समय-समय पर बड़े धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर अब आवाज उठने लगी है. बताया गया है कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कभी भगदड़ , कभी धक्का मुक्की , तो कभी अज्ञात कारण से लोगों की मौत हो जाती है. भोपाल, इंदौर हाईवे पर कई बार कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है. ऐसे अनेक कारणों को लेकर एडवोकेट प्रकाश यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह धाम में बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था और सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा निकाली गई थी, इस दौरान तीन दिन में सात लोगों की अलग अलग कारणों से मौत हो गई थी. पुलिस ने मात्र डीजे संचालकों पर मामला दर्ज किया था.

एडवोकेट प्रकाश यादव द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सीहोर के न्यायालय में दाखिल याचिका में पंडित प्रदीप मिश्रा और विटलेश सेवा समिति को विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाने की मांग की गई है. वहीं मंडी थाने में भी परिवाद की कॉपी प्रस्तुत की है. 

ये भी पढ़ें दो पूर्व सहायक आयुक्तों ने 45 फर्जी टैंडर निकलवाए, क्लर्क सस्पेंड, तीनों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close