
Madhya Pradesh News: उत्तराखंड के मणि कैलाश की यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश के शिवपुरी के तीर्थ यात्रियों का एक जत्था चंबा में बादल फट जाने के कारण एक गांव में फंस गया है .जहां से इन फंसे हुए तीर्थ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई है.
12 घंटे से फंसे हुए हैं
इन फंसे हुए तीर्थ यात्रियों का कहना है कि यह पिछले 12 घंटे से इलाके में फंसे हुए हैं और करीब 7 से 10 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाओं में इजाफा देखा गया है और यही वजह है कि चंबा के इस इलाके में बादल फटने की वजह से अचानक रास्ता बंद हो गया. इसकी वजह से तीर्थ यात्री वाहन फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड प्रशासन इस रास्ते को खुलवाने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन तीर्थ यात्रियों का बड़ा समूह है जो इस इलाके में पिछले लंबे समय से फंसा हुआ है और उन तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
शिवपुरी के रहने वाले पंकज पराशर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो बनाकर अपने परिवार और अपने साथ तीर्थ यात्रा पर मणि कैलाश पहुंचे मित्रों की मदद के लिए क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से गुहार लगाई है.
40 से ज्यादा है तीर्थ यात्री
बताया गया है कि शिवपुरी से एक तीर्थ यात्रियों का जत्था जो एक बस से उत्तराखंड तीर्थ यात्रा पर मणि कैलाश के लिए रवाना हुआ था. तीर्थ यात्रियों के समूह में करीब 40 तीर्थ यात्री बताए जाते हैं जो बस के जरिए उत्तराखंड की तीर्थ यात्रा पर निकले थे.
ये भी पढ़ें डिप्टी कमिश्नर आनंदजी और रिटायर्ड सहायक आयुक्त गिरफ्तार, बाबू फरार, फर्जी टैंडर मामले में दर्ज हुई है FIR
ये भी पढ़ें छिपकली के काटने से हुई किसान की मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज