MP Political News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और कहा कि मोहन यादव सरकार कानून व्यवस्था के हर मोर्चे पर नाकाम रही है. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और विधायक बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के दो वर्ष के कार्यकाल (Mohan Sarkar Ke 2 Saal) पर सीधा और करारा प्रहार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा गृह विभाग का कार्यभार संभालना राज्य के लिए ‘प्रशासनिक लापरवाही और अराजकता का कारण' बन गया है.
कर्ज और धोखे का राज : कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि गृहमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री पूरी तरह विफल साबित हुए हैं और राज्य का ‘विकास और सेवा' का दावा केवल “मीडिया प्रबंधन” तक सीमित है. पिछले दो वर्षों में केवल ‘धोखे और कर्ज' का शासन देखा है, जहां हर नागरिक पर 50 हजार का कर्ज थोप दिया गया, वहीं दूसरी ओर, बेटियों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक बच्चन का आरोप है कि भाजपा शासनकाल में हिरासत में हुई मौतों की संख्या में 23 प्रतिशत की चिंताजनक वृद्धि हुई है. आधिकारिक डेटा के अनुसार, 2020-21 में 163 हिरासत में मौतें थीं, जो 2021-22 में बढ़कर 201 हो गईं. हाल ही में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को स्वत: संज्ञान लेना पड़ा. अक्टूबर 2025 में, भोपाल में एक बी.टेक छात्र और अशोकनगर में एक ग्रामीण व्यक्ति की कथित पुलिस बर्बरता के कारण हुई मौत पर नोटिस जारी किया.
इसका प्रमाण है कि जनवरी 2024 से जून 2025 तक पुलिसकर्मियों पर हमले के 461 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 612 पुलिसकर्मी घायल हुए और 5 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है. राज्य में महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं, तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं और सरकार आंख मूंदें हुए है.
यह भी पढ़ें : MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय
यह भी पढ़ें : Sagar News: काले हिरण शिकार मामले में बड़े खुलासे; वन विभाग-STF की चार दिन की रिमांड पूरी, मास्टरमाइंड कौन?
यह भी पढ़ें : Surajpur Rice Mill Accident: सूरजपुर राइस मिल हादसा; दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, जिम्मेदार कौन?
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना के सरकारी हॉस्पिटल का अजीबोगरीब नोटिस; लेडीज टॉयलेट यूज करें पुरुष मरीज