Surajpur Rice Mill Accident: सूरजपुर (Surajpur) जिले में कोतवाली थाना इलाके के नयनपुर इलाके में स्थित मित्तल राइस मिल (Rice Mill) में आज सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. मिल के अंदर काम के दौरान अचानक एक दीवार गिर (Wall Collapsed) गई. इस हादसे में दीवार के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत मजदूरों की पहचान वेद सिंह, बोल सिंह और विफल के रूप में हुई है. हादसे में घायल मजदूर सुरेंद्र को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार सुरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
मलबे में दब गए थे मजदूर, लापरवाही का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से मलबा हटाया गया और मजदूरों को बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया.
स्थानीय लोगों और मजदूरों का आरोप है कि यह हादसा प्राकृतिक नहीं बल्कि लापरवाही के कारण हुआ है. बताया जा रहा है कि मिल के अंदर करीब 8 फीट ऊंची दीवार खड़ी कर पार्टिशन बनाया जा रहा था. इस दीवार की मजबूती के लिए न तो पिलर लगाए गए और न ही कोई अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए. धान से चावल अलग करने की प्रक्रिया के दौरान पार्टिशन में चावल और कोढ़ा भरने से दीवार पर दबाव बढ़ गया. ऊपर से मशीनों के वाइब्रेशन के कारण दीवार अचानक गिर गई.
संचालक का क्या कहना है?
वहीं राइस मिल संचालक इस घटना को प्राकृतिक हादसा बता रहे हैं. मिल प्रबंधन की ओर से मृत मजदूरों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायल मजदूर को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है, लेकिन मजदूरों का कहना है कि यह राशि नाकाफी है.
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मजदूर और ग्रामीण मिल के बाहर जमा हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जिला प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : Sagar News: काले हिरण शिकार मामले में बड़े खुलासे; वन विभाग-STF की चार दिन की रिमांड पूरी, मास्टरमाइंड कौन?
यह भी पढ़ें : Messi In India: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके; मेसी के निराश फैंस ने जमकर की तोड़फोड़, ममता की माफी
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना के सरकारी हॉस्पिटल का अजीबोगरीब नोटिस; लेडीज टॉयलेट यूज करें पुरुष मरीज
यह भी पढ़ें : Makhana Board: छत्तीसगढ़ मखाना बोर्ड में शामिल; मखाने की खेती में 40% तो प्रोसेसिंग में 50 फीसदी सब्सिडी