विज्ञापन

मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज

5200 Crore New Loan: राज्य स्थापना दिवस, लाडली बहना व अन्य भुगतान के लिए मोहन सरकार 5200 करोड़ रुपए का नया ले रही है. दो किश्तों वाले नए लोन की पहली किश्त 2700 करोड़ और दूसरी किश्त 2500 करोड़ की होगी. इससे राज्य का कुल सरकारी लोन बढ़कर 4,64,340 करोड़ पहुंच जाएगा. 

मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज
MOHAN GOVERNMENT TOOK ₹5,200 CRORE NEW LOAN FOR PROJECTS AND DEVELOPMENT WORK

New Loan Of MP Government: मध्य प्रदेश सरकार नवंबर महीने की शुरूआत से पहले एक बार फिर 5200 करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने जा रही है. 9 नवंबर को मध्य प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस है और स्थापना दिवस से पहले मोहन सरकार द्वारा लिया जा रहा 5200 करोड़ रुपए का लोन सरकार का 20वां कर्ज होगा. 

राज्य स्थापना दिवस, लाडली बहना व अन्य भुगतान के लिए मोहन सरकार 5200 करोड़ रुपए का नया ले रही है. दो किश्तों वाले नए लोन की पहली किश्त 2700 करोड़ और दूसरी किश्त 2500 करोड़ की होगी. इससे राज्य का कुल सरकारी लोन बढ़कर 4,64,340 करोड़ पहुंच जाएगा. 

ये भी पढ़ें-Expelled From BJP: पार्टी से निकाले गए गुना किसान मर्डर केस में आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर

प्रदेश स्थापना दिवस से पहले 20वां कर्ज लेनी जा रही है मोहन सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस से पहले 20वां कर्ज लेनी जा रही है. 5200 करोड़ रुपए का नया लोन दो किश्तों में सरकार को मिलगी. लोन की पहली किश्त में 2700 करोड़ और दूसरी किश्त में 2500 करोड़ रुपए की होगी.

एमपी का चालू वित्त वर्ष का कर्ज बढ़कर पहुंच जाएगा 42,600 करोड़

गौरतलब है ताजा 5200 करोड़ रुपए लोन के बाद एमपी सरकार का कुल चालू वित्त वर्ष का कर्ज बढ़कर 42,600 करोड़ रुपए पहुंच जाएगा. इससे पहले, मोहन सरकार ने दशहरे से पहले 3000 करोड़ रुपए का लोन लिया था. नए 5200 करोड़ रुपए के लोन से एमपी सरकार का कुल सरकारी कर्ज बढ़कर 4 लाख 64 हजार 340 करोड़ रुपए हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें-सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

एक अक्टूबर को दशहरा से पहले भी मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 3000 करोड़ का कर्ज लिया गया था. मोहन सरकार द्वारा लिया जा रहा 5200 करोड़ रुपए का नया लोन की 20वीं कड़ी है. नए कर्ज से सरकार पर सरकारी कर्ज को बोझ बढ़कर 4,64,340 करोड़ हो जाएगा.

प्रोजेक्ट्स व कम्युनिटी डेवलपमेंट योजना के लिए सरकार ले रही है नया लोन

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एमपी सरकार 5200 करोड़ रुपए नया लोन प्रोजेक्ट्स और कम्युनिटी डेवलपमेंट स्कीम्स के लिए ले रही है. इनमें एक नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस, लाड़ली बहना योजना की किश्त और अन्य भुगतान शामिल है. मौजूदा कुल सरकारी कर्ज 4 लाख 64 हजार 340 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close