Indore Food and Drug Lab: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर के तलावली चांदा क्षेत्र में अत्याधुनिक फूड एंड ड्रग लैब का लोकार्पण किया. लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह लैब प्रदेश में मिलावट पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जो भी मिलावट करेगा, उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
मिलावट करने वालों को सीधी चेतावनी
सीएम मोहन यादव ने सख्त लहजे में कहा कि खाद्य पदार्थों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो व्यापारी ईमानदारी से काम करेंगे, सरकार उन्हें पूरी तरह प्रोत्साहित करेगी. यानी सरकार एक तरफ जहां कड़ाई दिखाने को तैयार है, वहीं अच्छे काम को खुले दिल से सम्मान भी देगी.
प्रदेश में हर संभाग में खुलेगी लैब
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि धीरे-धीरे प्रदेश के हर संभाग और फिर जिला स्तर तक ऐसी लैब स्थापित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इंदौर में लैब शुरू होने से अब भोपाल पर निर्भरता खत्म होगी और स्थानीय स्तर पर ही फूड टेस्टिंग की सुविधा मिल सकेगी. इससे जांच प्रक्रिया तेज होगी और कार्रवाई में देरी नहीं होगी.
प्रदेश की दूसरी हाईटेक लैब
यह लैब मध्यप्रदेश की दूसरी आधुनिक फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब है. अब तक इंदौर समेत आसपास के जिलों से सैंपल भोपाल भेजने पड़ते थे, जिससे समय की काफी बर्बादी होती थी. अब यह जांच सीधे इंदौर में ही संभव होगी, जिससे मिलावट के मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- राहगीरों को पीटकर ये चार बदमाश बनाते थे वीडियो, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
ग्वालियर और जबलपुर में भी बनेंगी लैब
सीएम ने आगे जानकारी दी कि जल्द ही ग्वालियर और जबलपुर में भी ऐसी ही लैब खोली जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को शुद्ध, प्रमाणिक और सुरक्षित खाद्य सामग्री और दवाएं आसानी से उपलब्ध हों.
पारदर्शी और प्रभावी व्यवस्था का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जिला स्तर तक फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब स्थापित कर जांच प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जाएगा. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट और नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहे और इस पहल को ऐतिहासिक बताया.
ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर फिर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, सीट के लिए स्टेशन पर दिखा खौफनाक नजारा