विज्ञापन

Expelled From BJP: पार्टी से निकाले गए गुना किसान मर्डर केस में आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर

Guna Farmer Murder Case: बीजेपी नेता महेंद्र नागर पर किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या का आरोप है. बीजेपी नेता ने अपने लोगों के साथ किसान के साथ पहले मारपीट की, फिर उसके ऊपर थार गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Expelled From BJP: पार्टी से निकाले गए गुना किसान मर्डर केस में आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर
BJP Expelled Mahendra Nagar main accused of Guna farmer murder case

Expelled From BJP:  गुना जिले में किसान निर्मम हत्याकांड में  मुख्य आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. किसान को थार से कुचल कर मारने के आरोपी बीजेपी नेता पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है. मामले पर पूर्व दिग्विजय सिंह सीएम मोहन पर निशाना साधते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी.

बीजेपी नेता महेंद्र नागर पर किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या का आरोप है. बीजेपी नेता ने अपने लोगों के साथ किसान के साथ पहले मारपीट की, फिर उसके ऊपर थार गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-Guna Farmer Murder: दिग्विजय सिंह बोले, दोषियों को मिले फांसी की सजा, बीजेपी नेता महेंद्र नागर हैं मुख्य आरोपी

किसान रामस्वरूप धाकड़ को गाड़ी से कुचलकर मारने का मामला

गौरतलब है गुना जिले के किसान रामस्वरूप धाकड़ को थार गाड़ी से कुचल कर मारने का मामला सामने आया था. बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर 15 लोगों के साथ फतेहगढ़ पहुंचे बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने किसान परिवार पर हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में घायल किसान की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 अन्य लोग  घायल हुए है.

बीजेपी नेता महेंद्र नागर के निष्कासन के लिए पार्टी द्वारा जारी किया पत्र

बीजेपी नेता महेंद्र नागर के निष्कासन के लिए पार्टी द्वारा जारी किया पत्र

पूर्व सीएम बोले, सीएम यादव कानून-व्यवस्था में पूरी तरह असफल

गुना दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. गुना के फतेहगढ़ क्षेत्र में हुई किसान की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने जघन्य अपराध के सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!

फतेहगढ़ क्षेत्र के गणेशपुरा में हुई किसान की निर्मम हत्या पर दिग्विजय सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है और वह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए 28 अक्टूबर को गणेशपुरा जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Crushed To Death: जमीन विवाद में किसान की निर्मम हत्या, बीजेपी नेता पर आरोप, जीप से कुचलकर मार डाला

गुना किसान मौत पर सीएम ने दुख जताया, कार्रवाई के दिए निर्देश

मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसान की मौत पर दुख जताया. एक्स पर प्रतिक्रिया देते सीएम ने कहा कि गुना के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की दुखद मौत होने की घटना संज्ञान में आई है. मैंने ने इस प्रकरण में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैंं.

छह बीघा कृषि भूमि को लेकर चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया

मामले की तफ्तीश में जुटे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक छह बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था और बीते रविवार को खेत रहे किसान रामस्वरूप धाकड़ पर लाठी-डंडों से हमला करने के बाद मृतक के ऊपर जीप चढ़ा दिया गया, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Crushed To Death: जमीन विवाद में किसान की निर्मम हत्या, बीजेपी नेता पर आरोप, जीप से कुचलकर मार डाला

आरोप है कि 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ को बीजेपी नेता ने 15 लोगों के साथ मारपीट की और उसके ऊपर थार गाड़ी चढ़वा दी थी. यही नहीं, आरोप है कि हमलावरों ने किसान की नाबालिग बेटी पर हमला किया किसान की नाबालिग बेटी के कपड़े तक फाड़ दिए थे.

लाठी-डंडो से पीटने के बाद आरोपियों ने किसान के ऊपर चढ़ा दी जीप

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक अस्थाना ने बताया कि बीजेपी नेता ने 15 सहयोगियों के साथ कथित तौर पर लाठी, आयरन रॉड और धारदार हथियारों से किसान के ऊपर हमला किया और किसान को जान से मारने के इरादे से आरोपियों ने उसके ऊपर जीप चढ़ा दी, जिससे किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया

आरोपियों ने मृतक किसान की नाबालिग लड़कियों के फाड़े कपड़े

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर मृतक परिवार के साथ मारपीट की और  दो नाबालिग लड़कियों के कपड़े भी फाड़ दिए. उन्होंने बताया कि राजस्थान का रहने वाला बीजेपी ने करीब 15 लोगों के साथ मिलकर रामस्वरूप के परिवार पर हमला किया. मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.

मुख्य आरोपी बीजेपी नेता गांव के छोटे किसानों को डरा धमकाकर जमीनों पर कब्जा करने के  लिए कुख्यात है. आरोप है कि किसान की जमीन कब्जाने के लिए पहले किसान को पीटकर उसके हाथ-पांव तोड़े गए, फिर उसके ऊपर अपनी थार जीप चढ़ा दी गई थी.

ये भी पढ़ें-Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!

बीजेपी नेता व 3 महिलाओं समेत 14 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

गौरतलब है घटना के एक घंटे बाद किसान रामस्वरूप धाकड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर व तीन महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.

बीजेपी नेता के डर गांव से दो दर्जन किसान कर चुके हैं पलायन 

आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर बेहद दबंग है. कोई किसान जब उसका विरोध करता तो उसके साथ बुरा सलूक किया जाता था. यही कारण है कि गणेशपुरा गांव से लगभग 25 किसान औने-पौने दामों में अपनी जमीन बेचकर पलायन कर चुके थे. लेकिन जब मृतक किसाने उसका विरोध किया तो जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-डॉक्टर की पर्ची के बिना दी थी दवा, नप गया मेडिकल स्टोर संचालक, 5 माह के मासूम की गई थी जान!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close