Medical and Wellness Tourism in MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में स्वास्थ्य पर्यटन और वेलनेस (Medical and Wellness Tourism) से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों (International Delegates) के समूह और राज्य के हेल्थ, मेडिकल और टूरिज्म के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग हुई. इस दौरान पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश आने वाले समय में मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म का केंद्र बनेगा. मध्यप्रदेश पर्यटन गन्तव्य स्थल अपने आप में वेलनेस स्थल है. यहां प्राकृतिक सुंदरता और शांति के साथ आयुर्वेदीय जड़ी बूटियों और औषधीय वनोपज की पर्याप्त उपलब्धता है.
#MadhyaPradesh is on the path to becoming India's leading hub for medical and #wellness tourism! With affordable, world-class healthcare, serene retreats, and a wealth of Ayurvedic resources, the state is ready to welcome global visitors. On 19th December, delegates from… pic.twitter.com/3m8dQ9UNVM
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 19, 2024
MP में सस्ती हैं मेडिकल सुविधाएं
शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के दृष्टिगत मध्यप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सेवाएं देने के लिए सक्षम है. विदेश और अन्य राज्यों की तुलना में चिकित्सा सुविधाएं काफी सस्ती हैं. उन्होंने चिकित्सा और पर्यटन के सभी हितधारकों को साझा प्रयास कर मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने का आग्रह किया. इसके साथ ही सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.
इथोपिया और उज्बेकिस्तान से आए सभी डेलीगेट्स शुक्रवार को इंदौर में मेडिकल और वेलनेस की सुविधाओं और आवश्यक अधोसंरचनाओं पर अवसरों एवं संभावनाओं पर हितधारकों से चर्चा करेंगे.
वन मेले का भी दौरा हुआ
इस दौरे में उज्बेकिस्तान गणराज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के उप प्रमुख शोखोबुद्दीन गुल्यामोव, अब्दुजामोल जुराऐव, एलूबाबोर बूनो और इथियोपिया के स्वास्थ्य मंत्रालय से डॉ आइरुसलेम बेफेकाडु येरडॉ, डॉ टेजिना रेगास्सा शामिल हुए. उन्होंने मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म और आवश्यक अधोसंरचना को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की. मध्यप्रदेश में मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म की वर्तमान सुविधाओं एवं अवसरों पर प्रेजेन्टेशन भी दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय डेलिगेट्स ने यूनेस्को विश्व धरोहर सांची की यात्रा की और भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का अवलोकन भी किया.
एमपी से ये रहे शामिल
एमपी के स्टेकहोल्डर्स में आयुष विभाग के उप संचालक डॉ राजीव मिश्रा, गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन और सीईओ सीनियर प्रोफेसर कविता एन सिंह, अपोलो सेज हॉस्पिटल के मार्केटिंग प्रमुख अरुण मोदी, ताज होटल्स के डीओएसएम वरुण खंडेलवाल, सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल, मेडिकल डायरेक्टर सिद्धार्थ रेडक्रॉस सिद्धार्थ वार्ष्णेय, मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रुति वासुदेवन, पीपुल्स ग्रुप के मेडिकल डायरेक्टर डॉ अशोक, बंसल हॉस्पिटल के डॉ अतुल समैया सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : MP को वेलनेस व मेडिकल हब बनाने के लिए "हृदयम एमपी" का शुभारंभ, पर्यटन स्थल में मिलेगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : चंदेरी में पर्यटकों नया ठिकाना, MPT के लग्जरी टेंट सिटी से बेहतरीन फूड्स तक जानिए यहां क्या है खास?
यह भी पढ़ें : Super Specialty Hospital: रीवा में एक दिन में दो सफल किडनी ट्रांसप्लांट, डिप्टी CM ने कहा- ऐतिहासिक उपलब्धि