Tour Packages in MP: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) द्वारा जिला प्रशासन एवं सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी (Chanderi) में ‘चंदेरी ईको रिट्रीट एंड फेस्ट' (Chanderi Eco Retreat And Fest) की शुरुआत से कर दी गई है. अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी एवं टूरिज्म बोर्ड की एएमडी बिदिशा मुखर्जी ने ईको रिट्रीट का शुभारंभ किया. इसके बाद कल्चरल कार्यक्रम हुए. स्थानीय कलाकारों ने मालवा एंव बुंदेलखंड लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी. जिसके बाद मुसाफिर बैंड ने बॉलीवुड के गीतों पर प्रस्तुति दी.
REVISIT CHANDERI & Experience the magic like never before!#Chanderi #LuxuryGetaway #ChanderiEcoRetreat #mptourism pic.twitter.com/agLIicH8lC
— Chanderi Eco Retreat (@ChanderiEcoR) December 8, 2024
और अधिक रोमांचक बनाया गया यह फेस्ट : बिदिशा मुखर्जी
टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि, चंदेरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से ‘चंदेरी ईको रिट्रीट' की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसका प्रतिसाद उत्साहजनक रहा. अब दूसरे संस्करण में नए अंदाज व नई गतिविधियों के साथ इसे ओर अधिक रोमांचित बनाया गया है. प्राकृतिक नज़ारों और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच लग्जरी टेंट सिटी का आनंद लेने के साथ ही स्थानीय शिल्पकला को प्रचारित किया जा रहा है.
We are ready to host you at Chanderi Eco-Retreat 2024-25! Experience the perfect fusion of heritage and adventure, vibrant cultural performances, stunning landscapes, and luxury camping.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 18, 2024
Join us from December 18th to March 1st for an unforgettable cultural extravaganza in… pic.twitter.com/THrBwzoPgX
आकर्षक गतिविधियां होंगी मुख्य आकर्षण
इको रिट्रीट के अंतर्गत पर्यटन और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. अपर प्रबंध संचालक मुखर्जी ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में क्रैकर शो, फिल्म टूरिज्म वर्कशॉप और फैशन शो शामिल हैं, जो मनोरंजन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देंगे. सायक्लोथॉन में प्रतिभागी चंदेरी की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करेंगे. स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां क्षेत्रीय कला और परंपराओं को दर्शाएंगी.
स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित पेंटिंग स्पर्धा उनकी रचनात्मकता को निखारेगी. पर्यटक स्थानीय शिल्पकारों और चंदेरी बुनकरों के साथ चर्चा कर उनकी समृद्ध कला और कौशल को समझने का मौका पाएंगे, जो क्षेत्रीय पहचान को उजागर करेगा. इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा व कौशल विकास हेतु जागरूकता कार्यशालाएं होंगी.
यह भी पढ़ें : MP Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच है चंदेरी इको रिट्रीट, स्त्री मूवी की शूटिंग लोकेशन पर ले सकेंगे सेल्फी
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ICU में, सारंगी ने कहा-राहुल ने दिया धक्का, अंबेडकर पर हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Fake Degree: फर्जी डिग्री वाले टीचर ने खुद कर लिया प्रमोशन, ऐसे हुआ खुलासा, स्कूल समिति ने लिया एक्शन