
Mauganj Violence: मऊगंज में हुए गड़रा कांड (Gadara Village) के बाद वीरान हो चुके गांव में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 20 दिनों से बंद एक घर में दो लोगों की लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान 55 वर्षीय त्योसी साकेत और उनके 8 वर्षीय बेटे अमन साकेत के रूप में हुई है. हैरान करने वाली बात यह है कि त्योसी की बेटी मीनाक्षी लापता थी, लेकिन बाद में उसका भी शव बरामद हो गया. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बंद घर से गंध आने लगी थी.
अंदर लटक रही थी लाश
गड़रा गांव में रहने वाले लोगों को जब त्योसी साकेत के घर से तेज बदबू आने लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए. पिता-पुत्र की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी.
मीनाक्षी की लाश मिली, रीवा से आई थी विशेष टीम
त्योसी साकेत की बेटी मीनाक्षी का शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला था. घटना की गंभीरता को देखते हुए मऊगंज कलेक्टर, एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी थी. बाद में बेटी मीनाक्षी का शव भी बरामद हुआ. इस मामले में किसी षड्यंत्र की संभावना को देखते हुए रीवा से विशेष जांच दल को बुलाया गया है.
Chaitra Navratri 2025 Day 7: सप्तमी पर करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां
गड़रा गांव में दहशत, लोग घर छोड़ने को मजबूर
गड़रा कांड के बाद से ही गांव के हालात बेहद खराब थे. इस घटना के बाद अब गांव में और अधिक दहशत फैल गई है. कई परिवार गांव छोड़ने की तैयारी में हैं, जबकि पुलिस की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
मौके पर कलेक्टर और एसपी मौजूद हैं. पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी यहां पहुंचे थे. कलेक्टर और एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल गांव में बुलाया गया. वहीं शव को पीएम के लिए ले जाते समय आदिवासी ने विरोध किया. इसलिए गडरा गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मृतकों में पिता त्योसी साकेत, 8 वर्षीय बेटे अमन साकेत एवं बेटी मीनाक्षी साकेत शामिल है. प्रशासन पूरी नजर इस पर बनाए हुए है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अपील की जा रही है.
पुलिस का क्या कहना है?
मऊगंज के गडरा गांव में, एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने के मामले पर रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत ने बताया है कि जिस जगह पर पिछले दिनों गांव वालों और पुलिस के बीच विवाद हुआ था, एक पुलिसकर्मी और एक गांव के आदमी की मौत हुई थी, वहीं पास में एक घर पर एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है. मौके पर एफएसएल सहित पुलिस टीम पहुंच गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पहली नजर में देखने में नजर आया है, यह आत्महत्या का मामला है. क्योंकि यह परिवार घटना के बाद तीन दिनों तक गांव में देखा गया था.
पुलिस यह मान कर चल रही है कि पिछले दिनों हुए विवाद में इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है. वह कोल परिवार का विवाद था, यह साकेत परिवार का मामला है. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पति-पत्नी के बीच में आए दिनों विवाद होता था, पति ने दो शादियां कर रखी थी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरी तरीके से कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Mauganj Violence: मऊगंज हत्याकांड मामले में CM मोहन ने अधिकारियों को दी हिदायत, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें : 'मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि हर जगह...' अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस, किसने क्या कहा?