विज्ञापन

Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!

Dead Women Suicide Video: सुसाइड से पहले मां के लिए बनाए एक वीडियो संदेश में नवविवाहिता ने रो-रोकर मां को ससुराल पक्ष की प्रताड़ना का जिक्र कर रही है. रिकॉर्डेड वीडियो में मृतका पति, सास और देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है. मृतका की पहचान मंजूषा गोस्वामी के रूप में हुई है. 

Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!
RAIPUR NEWLY MARRIED MANJUSHA GOSWAMI COMMITTED SUICIDE FOR DOWRY DEMAND , CG

Newly Wedded Commited Suicide: रायपुर में एक नव विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर गुरुवार को सुसाइड कर लिया. पीड़िता ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और फिर खुदकुशी कर ली. मृतका की एक साल पहले शादी हुई थी, जिसके बाद से म़ृतका ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही थी.

सुसाइड से पहले मां के लिए बनाए एक वीडियो संदेश में नवविवाहिता ने रो-रोकर मां को ससुराल पक्ष की प्रताड़ना का जिक्र कर रही है. रिकॉर्डेड वीडियो में मृतका पति, सास और देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है. मृतका की पहचान मंजूषा गोस्वामी के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें-भोपाल में बैन हुआ आंख फोड़ू कार्बाइड गन, अकेले राजधानी में पांच दर्जन से अधिक मासूम हुए हैं शिकार

सुसाइड के पहले मृतका ने अपनी मां को सुनाई थी आपबीती

गौरतलब है आत्महत्या के पहले बनाए वीडियो में मृतका मंजूषा गोस्वामी ने मां को बताया कि उसके पति, सास और दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. मृतका ने बताया कि उसके साथ कई बार मारपीट की गई है, जिससे वह तंग आ चुकी है. मृतका के मुताबिक दो महीने पहले उसके पिता ने ससुराल पक्ष को पचास हज़ार रुपए दिए हैं.

वीडियो में मृतका ने पति और ससुर पर लगाए हैं गंभीर आरोप 

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली 26 वर्षीय मंजूषा गोस्वामी द्वारा रिकार्ड किए गए वीडियो में उसने अपने पति और ससुर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि मंजूषा गोस्वामी और उसके पति के बीचटीवी बंद करने और रिमोट छीनने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें-Penthouse Death: करोड़ों के घर में दम घुटने से नामी कार शोरूम मालिक की मौत, ‘अखंड ज्योति' के दीपक से पेंटहाउस में फैली आग!

मृतका की खुदकुशी के बाद डीडी नगर थाने पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन वो पुलिस के रवैये से दुखी हैं. परिजनों का आरोप है कि डीडी नगर टीआई ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा. 

ये भी पढ़ें-रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे

परिजनों का आरोप, ससुराल पक्ष ने उसकी बेटी की हत्या की

रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड करने वाली नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी की मौत के बाद उसके परिजन डीडी नगर थाने पहुंचे और मामले में मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करने लगे, लेकिन शिकायत दर्ज करने से पुलिस आना-कानी करती रही. परिजनों को आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बेटी की हत्या की है. 

मामूली कहासुनी के बीच पति ने मृतका को मारा था थप्पड़

बताया जाता है मामूली कहासुनी के बीच मृतका को उसके पति ने थप्पड़ मार दिया था. इससे नाराज होकर मंजूषा ने भी गुस्से में अपने पति को सास-ससुर के सामने थप्पड़ जड़ दिया, जिससे बात सुसाइड तक पहुंच गई. मंजूषा द्वारा जारी वीडियो में हालांकि  इसकी पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि मृतका ने पति को थप्पड़ मारने से साफ तौर पर इनकार किया है.

ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

बताया जाता है मामूली कहासुनी के बीच मृतका को उसके पति ने थप्पड़ मार दिया था. इससे नाराज होकर मंजूषा ने भी गुस्से में अपने पति को सास-ससुर के सामने थप्पड़ जड़ दिया, जिससे बात सुसाइड तक पहुंच गई. मंजूषा द्वारा जारी वीडियो में हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई.

10 महीने पहले ही मृतका की आशीष गोस्वामी के साथ हुई थी शादी

उल्लेखनीय है इसी साल जनवरी 2025 को मृतका की शादी चंगोराभाटा में आशीष गोस्वामी के साथ हुई थी, लेकिन शादी के 10 महीने बाद से मंजूषा गोस्वामी और आशीष गोस्वामी के बीच झगड़े होने लगे और अंततः मृतका ने सुसाइड कर लिया. मृतका के मुताबिक उसे ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 

ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close