
Waqf Bill Amendment Debate in Rajya Sabha: लोकसभा (Lok Sabha) से पारित होने के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Bill) पर पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच जारी बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस देखने को मिली. राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हो रही चर्चा के दौरान भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "पहले मुस्लिम समाज के प्रतीक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, जारिक हुसैन, मजरूह सुल्तानपुरी, साहिर लुधियानवी, कैफी आजमी जैसे लोग थे. लेकिन आज मुस्लिम समाज का नेतृत्व मुख्तार अंसारी, इशरत जहां, याकूब मेनन, अतीक अहमद जैसे लोगों के साथ जोड़ा जाता है."
Wait for HM Amit Shah 😂
— Political Kida (@PoliticalKida) April 3, 2025
Digvijay Singh is getting trashed left, right, and center pic.twitter.com/5Cn4aBTkzZ
ऐसे हुई बहस
सुधांशु त्रिवेदी के इस भाषण के बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, "सुधांशु त्रिवेदी ने मुसलमानों को लेकर जो बात कही है, वह पूरी तरह से निंदनीय है." दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, "गुजरात में जो दंगे हुए थे, उनके जिम्मेदार कौन से लोग थे? गुजरात में जब दंगे हुए, तब अमित शाह वहां पर गृहमंत्री थे, उन्हें बताना चाहिए कि उनकी वहां पर क्या भूमिका थी?"
Chaitra Navratri 2025 Day 7: सप्तमी पर करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था. करीब 12 घंटे तक चली चर्चा के बाद मतविभाजन से देर रात दो बजे विधेयक को पारित करा लिया गया है. विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 सांसदों ने वोट दिया.
यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय वक्फ बिल पारित होने पर दी बधाई, कहा- जनजातीय अधिकारों के लिए भी है महत्वपूर्ण
यह भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, जानिए पक्ष-विपक्ष के वोट, ये रहा Video