Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चुनावी प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. शुक्रवार को सीएम यादव ने सिकटा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार समृद्ध वर्मा और सहरसा से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार रंजन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा और पाकिस्तान को आड़े हाथों लेकर लेते हुए जमकर हमला बोला.
सीएम यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा. पाकिस्तान कुत्ते के पूंछ के समान है, वह सीधा होने का नाम नहीं ले रहा है. वह लातों का देवता है बातों से मानने वाला नहीं है, उसे सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है. कांग्रेस के समय में ऐसा नहीं होता था. भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया, पूरे देश में कहीं कोई बवाल नहीं हुआ, राम मंदिर बना, कहीं बवाल नहीं हुआ. यह मजबूत लोकतंत्र और मोदीजी के मजबूत नेतृत्व की पहचान है.
प्रदेश तरक्की कर रहा
सभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है. पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है. कांग्रेस और उसके साथियों ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया था. बिहार में मखाने की खेती कई वर्षों से हो रही है, लेकिन यहां 'राष्ट्रीय मखाना बोर्ड' की स्थापना पीएम मोदी जी ने की है.
बिहार को गाली देने वालों को माफ नहीं कर सकते
सीएम यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब बेटी के साथ दुराचार की घटना होती है तो कांग्रेस की साथी ममता बनर्जी दोषी पर कुछ बोलने की बजाय बिहार को गाली देती हैं. बिहार को गाली देने वालों को हम कभी माफ नहीं कर सकते. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार जैसे क्षमतावान राज्य को 'छोटा-मोटा राज्य' बताते हैं, इस चुनाव में इनकी अक्ल ठिकाने लगाना है. जनता-जनार्दन का विश्वास दर्शा रहा है कि बिहार में फिर से विकास करने वाली सरकार को मौका मिलने जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बेतिया सांसद और डॉक्टर संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.
ये खबरें भी पढ़ें...