विज्ञापन

छत्तीसगढ़ IG व SI की पत्‍नी केस में ट्विस्ट: महिला का ऑडियो वायरल, IPS रतन लाल डांगी के लिए क्या बोला?

Chhattisgarh IPS Ratanlal Dangi Case में नया ट्विस्ट आया है. अब महिला का viral audio सामने आया है, जिसमें वह Sexual Harassment के आरोपों से इनकार कर रही है. बता दें, IG रतनलाल डांगी पर एक Sub-Inspector की पत्नी ने यौन उत्पीड़न (Sexual Exploitation) के आरोप लगाए थे. फिलहाल Departmental Inquiry जारी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

छत्तीसगढ़ IG व SI की पत्‍नी केस में ट्विस्ट: महिला का ऑडियो वायरल, IPS रतन लाल डांगी के लिए क्या बोला?
https://www.facebook.com/ipsdangi

Chhattisgarh IG IPS Ratan lal Dangi Case: छत्तीसगढ़ में आईजी के पद पर तैनात आईपीएस रतनलाल डांगी के केस में अब महिला का ऑडियो वायरल हो रहा है. यह ऑडियो छत्तीसगढ़ पुलिस के उसी सब-इंस्पेक्टर की पत्नी का बताया जा रहा है, जिसने आईजी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि आईजी रतनलाल डांगी ने महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.

अब वायरल ऑडियो में महिला एक व्यक्ति से बात कर रही है और यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार कर रही है. वह कह रही है कि सीनियर ऑफिसर से बातों को कन्फर्म करना चाहिए और वह अपनी बात जांच टीम के सामने रखेगी. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने IG पर लगाया 7 साल से यौन उत्पीड़न का आरोप, IPS बोले- ब्लैकमेलेर है

IPS रतनलाल डांगी यौन उत्पीड़न केस क्या है?

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में आईजी पद पर तैनात रतनलाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने 16 अक्टूबर 2025 को डांगी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने विभागीय जांच शुरू की. इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा आईपीएस डॉक्टर आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे को सौंपा गया है. फिलहाल जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. 

7 साल पुराना मामला

महिला की शिकायत के अनुसार मामला साल 2017 से जुड़ा है, जब वह पहली बार रतनलाल डांगी के संपर्क में आई थी. उस समय डांगी कोरबा जिले के एसपी थे. महिला का आरोप है कि इसके बाद भी जब डांगी सरगुजा और बिलासपुर के आईजी बने, तो उसका शारीरिक शोषण जारी रहा. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: https://www.facebook.com/ipsdangi

उसने आरोप लगाया कि डांगी अपनी पत्नी की गैरहाजिरी में उसे बंगले पर बुलाते थे. जब उसका तबादला चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में हुआ, तब भी उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए उत्पीड़न जारी रखा. महिला का कहना है कि जब उसने दूरी बनाने की कोशिश की तो डांगी ने धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसके पति का तबादला नक्सल क्षेत्र में कर दिया जाएगा. इसी डर से वह अब तक चुप रही.

IG रतनलाल डांगी का पक्ष

दूसरी ओर, आईजी रतनलाल डांगी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि महिला उन्हें साजिश के तहत ब्लैकमेल कर रही है. डांगी ने बताया कि उन्होंने खुद ही 15 अक्टूबर 2025 को डीजीपी अरुणदेव गौतम को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें महिला की ब्लैकमेलिंग का उल्लेख किया गया था. 

डांगी के पत्र में क्या लिखा था?

आईजी रतनलाल डांगी ने अपने पत्र में दावा किया कि महिला जहर की शीशी लेकर उनके दफ्तर पहुंची और उनसे पत्नी से संबंध न रखने की कसम खिलवाई. उसने कई अजीब शर्तें रखीं — जैसे पत्नी से बात न करना, तस्वीर न खिंचवाना, जन्मदिन या सालगिरह न मनाना. महिला ने यह भी कहा कि वे रात में बालकनी में सोएं और वीडियो कॉल चालू रखें. स्नान, व्यायाम और वाशरूम के दौरान भी वीडियो कॉल पर बने रहने की शर्त रखी. विरोध करने पर उसने ब्लेड से खुद का हाथ काट लिया और आत्महत्या का नाटक किया.

डांगी का दावा है कि महिला ने वाशरूम में उनकी तस्वीरें लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी दी. वह कई बार घर में घुसकर परिवार और स्टाफ के सामने हंगामा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से वे मानसिक तनाव में हैं और यह मामला उनके पारिवारिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है.

राजस्थान से है रतनलाल डांगी का नाता

आईपीएस रतनलाल डांगी, साल 2003 बैच के अधिकारी हैं और मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के मालास गांव के रहने वाले हैं. गांव के सरकारी स्कूलों और अजमेर कॉलेज से शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 226वीं रैंक हासिल कर IPS बने. 

ये भी पढ़ें-  IPS Ratan lal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार हास‍िल की सरकारी नौकरी, अब SI की पत्नी ने छीना सुकून

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close