विज्ञापन

गरबा में बहू को डांस करने से रोका आपा खो बैठा बेटा, अपनी मां के साथ मिलकर पिता को मार डाला

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव की है.

गरबा में बहू को डांस करने से रोका आपा खो बैठा बेटा, अपनी मां के साथ मिलकर पिता को मार डाला

Madhya Pradesh Hindi News: मऊगंज जिले से रिश्तों को शर्मसार कर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

क्या है पूरा मामला 

मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव का है. रामरति विश्वकर्मा  (62) अपने बेटे वेदप्रकाश, बहू और पत्नी के साथ रहते हैं. नवरात्रि के चलते गरबा करने का समय भी चल रहा है. रामरति ने अपनी बहू को गरबा और दुर्गा पंडाल में डांस करने के लिए मना कर दिया. इससे उनके बेटे और उनकी पत्नी के अलावा नाती सोनू को गुस्सा आ गया.

फावड़ा मारा, लाठी से पीटा

पिता की बात उनको इतनी नागवार गुजरी कि आक्रोश में आकर सभी ने रामरति पर जानलेवा हमला कर दिया. एक तरफ सोनू ने फावड़ा उठाकर उन पर दे मारा. बेटे और उसकी मां ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया. इससे रामरति की नाक और ओंठ पर गंभीर चोट आईं. आरोपियों ने उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया.

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कॉल नहीं उठाया तो घर में घुसकर सनकी आशिक ने युवती को चाकुओं से ताबड़तोड़ गोदा, फिर खुद ने भी खाया जहर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close