मध्य प्रदेश के मंदसौर के नाहरगढ़ के हिंगोरिया में 18 जुलाई को हुई भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार महिला से संबंधों की वजह से परिजनों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई को सूचनाकर्ता कंवरलाल (55) पिता बद्रीलाल धाकड निवासी हिंगोरियाबड़ा ने सूचना दी कि श्यामलाल (45) पिता दौलतराम धाकड का घर के ऊपर बने कमरे में खाट पर शव मिला है, जो खून से लथपथ था.
शरीर पर किए थे ताबड़तोड़ वार
उन पर किसी ने सोते समय सिर, गले व कान पर बायीं तरफ धारदार हथियार से हमला किया था. जांच में श्यामलाल के सिर, कान व गर्दन पर बायीं ओर धारदार हथियार से चोटों के निशान भी मिले. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
पिता ने कराई हत्या, बेटो को लेकर सता रहा था यह डर
जांच में पता चला कि श्यामलाल धाकड का गांव की एक महिला से संबंध था. जांच में पता चला कि उनकी हत्या श्यामलाल के पिता दौलतराम ने ही गोपाल धाकड़, रंगलाल बाछडा , सुमित बाछ़डा , अटलु बाछडा से कराई थी. पूछताछ में बताया कि श्यामलाल का संबंध महिला से था, जिससे उन्हें डर था कि वह अपने नाम की रजिस्टर्ड जमीन व घर महिला के नाम कर देगा.
5 लाख रुपये की दी सुपारी
इसके लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए दौलतराम ने रंगलाल बाछडा, सुमित बाछडा, अटलु बाछ़डा को श्यामलाल की हत्या के लिए 5 लाख रुपये दिए. इसके बाद उन्होंने 17 जुलाई को रात में श्यामलाल के कमरे तक घर के अंदर की सीढ़ियों से चढ़कर पहुंच गए, जहां उनपर कुल्हाडी और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.