MP Viral Video: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के पीएम श्री स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लास को शादी के मंच में बदल दिया गया है. छात्राएं बॉलीवुड के मशहूर गानों- 'बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है, मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी पर शादी का नाटक करती नजर आ रही हैं.

किताब और कॉपी की जगह छात्राओं ने हाथों में आईडी कार्ड से बनी वरमाला पकड़ रखी है. झाड़ू और कक्षा में रखा फर्नीचर शादी की रस्मों में इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ छात्राएं मेजों पर खड़े होकर रील बनाती भी दिखाई दे रही हैं. यह पूरा दृश्य स्कूल के भीतर पढ़ाई के समय का बताया जा रहा है.

कक्षा के दौरान यह सब कैसे हुआ?
वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और समाज में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि जहां स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने की बात हो रही है, वहीं शिक्षा के मंदिर में इस तरह का व्यवहार चिंता का विषय है. सवाल यह उठ रहा है कि कक्षा के दौरान यह सब कैसे हुआ, स्कूल के शिक्षक कहां थे. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, NDTV इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें....