
Indore Zoo: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की नगरी इंदौर में मंत्रि परिषद की बैठक से पहले आज सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का भ्रमण किया था. उन्होंने यहां पर किंग कोबरा (मेल) की सौगात भी दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए किंग कोबरा (मेल) को स्नैक पार्क में छोड़ा. इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा किंग कोबरा (मेल) के लिए बनाए गए आवास की सराहना की.
इंदौर प्रवास के दौरान आज कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचकर नर किंग कोबरा को स्नेक पार्क में छोड़ा।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 20, 2025
यहां जैव विविधता के संरक्षण के लिए जारी प्रयास प्रशंसनीय हैं। जीवों का संरक्षण प्रकृति की सेवा है, आगामी पीढ़ी को इनसे परिचित कराने का सहज साधन है। pic.twitter.com/B6ygK7eJbH
अब इंदौर में प्राकृतिक रूप से किंग कोबरा की ब्रीडिंग
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार बेहतर इको-सिस्टम के लिए सर्प संरक्षण करने को किंग कोबरा की ब्रीडिंग हेतु चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी बनाई गई हैं. अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी जो इको-सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी.
बर्ड पार्क का भ्रमण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय में स्थित बर्ड पार्क का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री बर्ड पार्क में पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख कर प्रसन्न हुए. उन्होंने पक्षियों को स्वयं दाना खिलाया. इसके अतिरिक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिड़ियाघर के भ्रमण के दौरान शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य प्राणियों को निहारा.
यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक, जानिए क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : Indian Railways: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, MP के ये रेलवे स्टेशन शामिल
यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: अब सड़क हादसों में मदद करने पर 'राहगीरों' को 25 हजार का इनाम, जानिए मोहन कैबिनेट के फैसले
यह भी पढ़ें : War 2 Teaser: 'वॉर 2' का टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस जबरदस्त