
War 2 Teaser: एनटीआर जूनियर के 42वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को 'वॉर 2' के निर्माताओं ने फिल्म का एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया. टीजर में ऋतिक रोशन और दक्षिण के सुपरस्टार नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच फिल्माए गए एक्शन सीन ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है. इस टीजर को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है और फैंस को विश्वास है कि पार्ट-1 की तरह ही फिल्म का पार्ट-2 फूल ऑन एक्शन से भरा होगा. वॉर-2 के टीजर से तो फिलहाल यही नजर आ रहा है.
कैसा है टीजर?
इस टीजर में जहां ऋतिक रोशन और दक्षिण के सुपरस्टार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने लुक से फैंस के दिलों पर जादू चला रही हैं. हालांकि, टीजर में कियारा के सिर्फ दो ही सीन हैं. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया. तस्वीरों में रोशन के साथ जूनियर एनटीआर हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं.
It takes 2 to start a war. Pick a side! Watch #War2Teaser now #War2 only in theatres from 14th August. Releasing in Hindi, Telugu and Tamil.
— Yash Raj Films (@yrf) May 20, 2025
Hindi: https://t.co/nPzC4EkrdL
Telugu: https://t.co/N6dpQGbND4
Tamil: https://t.co/PG3LrWpUUt pic.twitter.com/KUo4yzIguP
Double the fire. Double the fury. Pick your side. 🔥 #War2Teaser out NOW #War2 only in theatres from 14th August. Releasing in Hindi, Telugu and Tamil. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/QS5OXVhYev
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) May 20, 2025
एनटीआर जूनियर ने लिखा: "फायर को दोगुना करें, रोष को दोगुना करें. अपनी साइड चुन लें. वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2' को हिंदी, तमिल और तेलुगू में 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो, एक्शन थ्रिलर "वॉर" का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने किया था.
वॉर में ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिका में थे. वाणी कपूर और आशुतोष राणा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की तीसरी किस्त थी.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, MP के ये रेलवे स्टेशन शामिल
यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक, जानिए क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर