विज्ञापन

Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, महाकाल मंदिर में पैसे लेकर कराता था भस्म आरती

Mahakal Mandir: उज्जैन कलेक्टर (Ujjain Collector) नीरज सिंह ने यूपी और गुजरात के 10 लोगों को दर्शन के नाम पर ठग रहे मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि सहित दो लोगों को पैसे लेते हुए पकड़ा था. कलेक्टर नीरज सिंह प्रतिदिन की तरह गुरूवार तड़के दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने नंदी हॉल में यूपी और अहमदाबाद के 10 श्रद्धालु को देख पूछा कि वह नंदी हॉल तक कैसे पहुंचे?

Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, महाकाल मंदिर में पैसे लेकर कराता था भस्म आरती
Ujjain News: महाकाल मंदिर दर्शन घोटाले का एक आरोपी एड्स पीड़ित निकला

Mahakal Mandir Mandir Ujjain: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Temple Ujjain) में भस्म आरती (Bhasma Aarti) दर्शन (Mahakal Darshan) करवाने के नाम पर वसूली के मामले में पकड़ाए मंदिर कर्मचारियों में से एक एचआईवी (HIV Positive) संक्रमित निकला. जेल भेजे गए सभी दस आरोपियों की मेडिकल जांच में खुलासा होने के बाद उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में रखना पड़ा है. इन आरोपियों को कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 दिसंबर को महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में भस्मारती के दौरान दर्शन करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं से हजारों रुपए लेने वाले कर्मचारी ओर पुजारियों को पकड़ा था.

इतने लोगों को आरोपी बनायाग गया

मामले की जांच कर पुलिस ने मंदिर कर्मचारी ओर क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी सहित 14 लोगों को आरोपी बनाया और 10 को केंद्रीय जेल भैरव गढ़ भेज दिया गया था. जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि जेल मैनुअल के तहत सभी आरोपियों की जांच करवाई तो एक आरोपी को एड्स की बीमारी निकली हैं. ऐसे में उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में डॉक्टर की निगरानी में रखा हैं.

मंदिर प्रशासन जिम्मेदार!

महाकाल मंदिर में 306 कर्मचारी काम कर रहे थे. मंदिर में कई प्रशासक और अध्यक्ष बदले गए, लेकिन आज तक किसी भी कर्मचारी की मेडिकल जांच नहीं की गई, उसी का नतीजा है कि भस्मारती प्रभारी ही एड्स पीड़ित निकला है, जबकि वो कई वर्षों से महाकाल मंदिर में कार्य करता रहा था.

जेल भेजने से पहले भी पुलिस ने सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई थी, उसमें भी बीमारी का पता नहीं चलना सवालों के घेरे में है.

मंदिर और जेल में हड़कंप

मंदिर में दर्शन के नाम पर रुपए लेने के मामले में अभी कुछ आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं भस्म आरती प्रभारी के जेल में एचआईवी निकालने के बाद मंदिर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है वजह है कि अब तक संक्रमित आरोपी का नाम सामने नहीं आया है. वहीं जेल में भी इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया. 

यह भी पढ़ें : Mahakal के नाम पर ठगी, श्रद्धालुओं को ऐसे फंसाया, इनको हुई जेल, कर्मचारी किए गए सस्पेंड

यह भी पढ़ें : Mahakaal Prasad: महाकाल लड्‌डू प्रसाद पैकेट का नया डिजाइन, मंदिर व ॐ का प्रतीक हटा, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : IND-W vs IRE-W 3rd ODI: 435/5 टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, मंधाना ने ठोका सबसे तेज शतक

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close