Madhya Pradesh latest News: जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का कोई विजन नहीं है. वह सरसंघचालक के घुटनों तक भी नहीं पहुंच सकते. जहां संघ प्रमुख देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, वहीं राहुल गांधी केवल कुर्सी के लिए प्रयासरत हैं." आरएसएस के खिलाफ उनका बयान ऐसा है, जैसे "आसमान की ओर देखकर थूकना". गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भागवत के 22 जनवरी को देश की आजादी मिलने वाले पर बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करार दिया था.
बांग्लादेशियों की घुसपैठ का भी उछाला मुद्दा
मंत्री विजयवर्गीय ने बंगाल की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "यह बेहद चिंता का विषय है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत की सीमा में आ रहे हैं. उन्हें हिंदू नामों से आधार कार्ड बनाकर पहचान दी जा रही है और वे यहां अपराध कर रहे हैं." इसके साथ ही विजयवर्गीय यह भी आरोप लगाया कि साइबर क्राइम और अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी बांग्लादेशियों की भूमिका है. विजयवर्गीय ने कहा, "भारत सरकार ने दिल्ली समेत कई स्थानों पर बांग्लादेशियों को खोजने और कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया है."
सैफ अली खान पर ये बोले विजयवर्गीय
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मंत्री ने कहा कि अपराधियों की पहचान छुपाई जा रही है. यह दिखाता है कि अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश हो रही है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता के लिए ऐसे घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है. सरकार इस दिशा में सक्रियता से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- क्रूरता की हदें पार! दोनों पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया कुत्ता...तड़प-तड़प कर दे दी जान
मंत्री के इन बयानों से जहां राजनीतिक माहौल गरमा गया है, वहीं उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी गंभीर मुद्दे उठाए. अब देखना यह है कि उनकी कही गई बातें भविष्य में कितना असर दिखाती हैं.
यह भी पढ़ें- राज्यपाल का काफिला देखना पड़ा भारी, ट्रैफिक जवान ने युवक को बेरहमी से पीटा- Video Viral