Viral Video of Stree Dogs: राजधानी भोपाल में बेजुबानों के खिलाफ हिंसा का एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. एक स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बंधे हुए हैं, जबकि उसका मुंह रस्सी से कसकर बांधा गया है, जिससे कुत्ता भौंक तक नहीं पा रहा है.
Online Gaming: 'ट्रेन के आगे कूद गया बच्चा', ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उठाया ख़ौफ़नाक कदम!
क्रूरता की हदें पार! हाथ, पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया बेचारा...तड़प-तड़प दी जान
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 19, 2025
पूरी खबर : https://t.co/s4A5BzLoEZ #Bhopal | #MPNews pic.twitter.com/jMMZfG6o53
पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया मामला
डीसीपी भोपाल जोन-2 के हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में लिखा, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कुत्ता चोटिल अवस्था एवं पैर बंधे हुए थे, वीडियो की तस्दीक बाद जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र.58/25 धारा 325,3(5)BNS,11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है.
● दिनांक 14/1/25 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कुत्ता चोटिल अवस्था एवं पैर बंधे हुए थे वीडियो की तस्दीक बाद जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र.58/25 धारा 325,3(5)BNS,11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। @Manekagandhibjp @DGP_MP @CP_Bhopal
— DCP Bhopal Zone-2 (@dcpbhopal_zone2) January 18, 2025
आरोपियों ने कुत्ते के साथ बर्बरता की इंतिहा पार कर दी
मामला पिपलानी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर का है इलाके का है, जहां एक कुत्ते के साथ बर्बरता की इंतिहा पार करते हुए आरोपियों ने पहले कुत्ते के हाथ और पैर बांध दिए, फिर आरोपियों ने कुत्ते का मुंह भी बांध दिया, ताकि वो भौंक न सके. इसके बाद आरोपियों ने कुत्ते को जमकर पीटा, जिससे तड़प-तड़प कर कुत्ते की मौत हो गई.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए CCTV खंगाल रही है पुलिस
गौरतलब है घटना 5 दिन पुरानी यानी 14 जनवरी की है, लेकिन, वीडियो अब आया सामने आया है. पिपलानी थाने की पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके CCTV तलाश खंगाल रही है.