विज्ञापन

Dogs Cruelty: क्रूरता की हदें पार! पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया बेचारा...तड़प-तड़प दी जान

Dog Beaten To Death: कुत्ते के साथ हुई इस तरह की बदसलूकी को देखकर आसपास के लोगों की रूह कांप गई. कुत्ते को बांधकर इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने अब कुत्ते के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Dogs Cruelty: क्रूरता की हदें पार! पैर और मुंह बांधकर मारा, भौंक तक नहीं पाया बेचारा...तड़प-तड़प दी जान
Viral video of street dogs

Viral Video of Stree Dogs: राजधानी भोपाल में बेजुबानों के खिलाफ हिंसा का एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. एक स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बंधे हुए हैं, जबकि उसका मुंह रस्सी से कसकर बांधा गया है, जिससे कुत्ता भौंक तक नहीं पा रहा है.

Online Gaming: 'ट्रेन के आगे कूद गया बच्चा', ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उठाया ख़ौफ़नाक कदम!

कुत्ते के साथ हुई इस तरह की बदसलूकी को देखकर आसपास के लोगों की रूह कांप गई. कुत्ते को बांधकर इतना पीटा गया था कि उसकी मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने अब कुत्ते के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया मामला

डीसीपी भोपाल जोन-2 के हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में लिखा, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कुत्ता चोटिल अवस्था एवं पैर बंधे हुए थे, वीडियो की तस्दीक बाद जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र.58/25 धारा 325,3(5)BNS,11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है.

आरोपियों ने कुत्ते के साथ बर्बरता की इंतिहा पार कर दी

मामला पिपलानी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर का है इलाके का है, जहां एक कुत्ते के साथ बर्बरता की इंतिहा पार करते हुए आरोपियों ने पहले कुत्ते के हाथ और पैर बांध दिए, फिर आरोपियों ने कुत्ते का मुंह भी बांध दिया, ताकि वो भौंक न सके. इसके बाद आरोपियों ने कुत्ते को जमकर पीटा, जिससे तड़प-तड़प कर कुत्ते की मौत हो गई.

घटना 5 दिन पुरानी 14 जनवरी की है, लेकिन, वीडियो अब आया सामने आया है. पिपलानी थाने की पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके CCTV तलाश खंगाल रही है.

आरोपियों की धरपकड़ के लिए CCTV खंगाल रही है पुलिस

गौरतलब है घटना 5 दिन पुरानी यानी 14 जनवरी की है, लेकिन, वीडियो अब आया सामने आया है. पिपलानी थाने की पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके CCTV तलाश खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-A Naxalite Mother Appeals: नक्सलियों से एक मां की भावुक अपील, मोस्ट वांटेड दामोदर की मां का वीडियो संदेश हुआ वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close