मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार तापमान में गिरावट का दौर जारी है. शीतलहर के साथ ही पहले कोहरा आर अब बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, अभी भी ठंड और बारिश से राहत मिलने आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तापमान में 2 से 3 दिन में और भी गिरावट आ सकती है.
घने कोहरे की वजह से जहां जिंदगी की रफ्तार कम हो गई है. वहीं, ठंड की वजह से बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. कंपकपाती ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर रजाई और कंबल में ही लिपटे रहने को मजबूर हैं. वहीं, जगह-जगह अलाव लगाकर भी लोग ठंड को मात देने की नाकाम कोशिश करते देखे जा रहे हैं.
यहां हो सकती है बारिश
कंपकपाती ठंड के बीच मौसम विभाग ने लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने
ग्वालियर-चंबल संभाग को लेकर घने कोहरे के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मुताबिक 2 से 3 दिन में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.
जानिए, कहा रहा कितना तापमान
मध्य प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट का दौर जारी है. इस बीच नर्मदापुरम में 15.7, पचमढ़ी में 11.4 और
बैतूल में 14.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
MP News: मुरैना में गरजे पटवारी, बोल-शिवराज सिंह सीएम नहीं है तो क्या हुआ, अब मैं लड़ूंगा बहनों की लड़ाई
इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत दर्जनभर जिलों में दिन का उच्चतम तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. सतना प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, यहां दिन का उच्चतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, रायसेन दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां दिन का उच्चतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी भोपाल में दिन का उच्चतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- MP के 28 पवित्र स्थलों में श्रीराम कथा के किरदारों पर आधारित 10 दिवसीय श्रीलीला समारोह आज से