
Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपने लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी,दोनों करीब साढ़े तीन साल से लिव रिलेशनशिप में रह रहे थे. युवक को गर्लफ्रेंड पर शक था कि वह अपने बॉस से ज्यादा बात करती है. चरित्र शंका के चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और शुक्रवार को फिर लड़ाई हुई और इसी बीच आरोपी ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि उस वक्त आरोपी को लगा कि वह (प्रेमिका) बेहोश है और वह घर से बाहर चला गया एक दिन बाद भी जब वह नहीं उठी तो उसने अपने दोस्त से मुलाकात की और दोनों ने शराब पी.
दोस्त को यकीन नहीं
शराब के नशे में आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की बात दोस्त को बताई लेकिन उसे यकीन नहीं हुआ होश में आने के बाद दोबारा जब इस घटना का उसने जिक्र किया तो उसके दोस्त बे पुलिस को जानकारी दी. इस बीच वह अपने किराये के घर भी जाता है उसने शव को चादर कंबल में लपेटकर बेड पर रखा. सोमवार रात पुलिस ने घर पहुँचकर शव को बरामद किया मौके पर आरोपी भी मौजूद था. उसने हत्या की बात कुबूल ली है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पहले से शादीशुदा है आरोपी
दरअसल आरोपी पहले से ही शादीशुदा है, उनसे लव मैरिज की थी. लेकिन पत्नी के साथ ज्यादा लंबा संबंध नहीं चला. दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था, बीच मे एक बार सुलह भी हुई, लेकिन दोनों साथ नहीं रह पाए. 2023 तक आरोपी भोपाल में ई रिक्शा की एजेंसी चलता था. वह मूलतः सिंरोज का रहने वाला है, लेकिन घाटे के चलते एजेंसी बंद हो गई. आरोपी के ही ऑफिस में उसकी प्रेमिका भी काम करती थी. एजेंसी बंद होने के बाद गर्लफ्रेंड प्राइवेट जॉब करने लगी थी. वह भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में रहती थी, उसके घर वालों को भी पता था कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है.
पुलिस का क्या कहना है?
थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपी के दोस्त की सूचना पर हमने शव को बरामद किया है, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है, आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status
यह भी पढ़ें : National Doctors Day 2025: डेंगू का दंश! डॉक्टर्स डे पर जबलपुर के सीनियर डॉ गोपाल पोल की मौत
यह भी पढ़ें : Indian Railways: ट्रेन के किराए में बढ़ोत्तरी, IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव; आप पर कितना पड़ेगा असर?
यह भी पढ़ें : GST के 8 साल; कलेक्शन से लेकर टैक्सपेयर तक जानिए कैसे आया बदलाव! जुलाई से बदल जाएंगे रिटर्न के नियम