विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

राजा की हत्या के बाद पहली बार दिखे सोनम रघुवंशी के पिता, जानिए किस पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट जाने की कही बात

राRaja-Sonam Raghuvanshi Case: जा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. राजा की हत्या के बाद सोनम के पिता पहली बार मीडिया के सामने आए और मीडिया पर बेतुकी खबरें चलाने और पैसे लेकर खबरें चलाने का आरोप लगाया.

राजा की हत्या के बाद पहली बार दिखे सोनम रघुवंशी के पिता, जानिए किस पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट जाने की कही बात

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के पिता यानी राजा के ससुर पहली बार मीडिया के सामने दिखे. उन्होंने मंगलवार को मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मीडिया कभी भी बेतुका खबरें चलाने लग जाती है. साथ ही पैसे लेकर खबरें चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम के पिता पहली बार ऐसे मीडिया के सामने दिखे थे.

Add image caption here

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी. बीच में सोनम का प्रेमी राज कुशवाह

राजा रघुवंशी के हत्या के केस में शिलॉन्ग पुलिस जांच कर रही है. हत्याकांड में अभी तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें पांच आरोपी हत्या में शामिल थे. इनमें दो आरोपी मास्टरमाइंट हैं. एक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और दूसरा राज कुशवाह है, जो सोनम का प्रेमी है.

मेघालय में की थी हत्या, ये थी प्लानिंग (Honeymoon Murder in Meghalaya)

सोनम पति राजा रघुवंशी के साथ 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय पहुंची थी. 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद 23 मई को वो घूमने निकली. इस दौरान दोनों स्कूटी से गए थे. सोनम तीन हत्यारोपियों को भी बुला लिया था, जो अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे थे. फिर सोनम के इशारे पर एक सुनसान जगह पर दाव (धारदार हथियार) से हमला कर राजा की हत्या कर दी.

फिर सोनम (Sonam Raghuvanshi) फरार हो गई. इधर राजा से संपर्क न होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. फिर जांच और खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव मिला. सोनम की भी तलाश जारी थी, अचानक से सोनम यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास 8-9 जून की रात को वह मिल गई. पहले तो यह बात सामने आ रही थी कि सोनम राजा की किसी और ने हत्या की है. जब शिलॉन्ग पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पूरी परतें खुल गईं.

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह (21) के साथ राजा की हत्या का प्लान बनाया था. अपनी योजना के अनुसार ही वह राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई थी. उधर राज ने भी अपने तीन दोस्तों आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को राजा की हत्या के लिए भेज दिया था. सोनम की भी इनसे बात जारी थी. फिर सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो गई और पूरा पर्दाफाश हो गया.

ये भी पढ़ें- 'लोग घर से जल्दी निकलते क्यों हैं?' 40 घंटे के जाम में 3 मौतों पर HC में NHAI का अजीब बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close