विज्ञापन

Gwalior: 15 दिन में 7 जगह धंसी करोड़ों से बनी सड़क, रोड के नीचे निकली गहरी सुरंगें; इनमें कार समाने का डर

Gwalior Road Caved in Rain: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करोड़ों की लागत से बनी वीवीआईपी रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. यह सड़क एजी ऑफिस पुल से चेतकपुरी और जयविलास पैलेस गेट तक जाती है और मात्र 15 दिन में ही सात जगह धंस चुकी है.

Gwalior: 15 दिन में 7 जगह धंसी करोड़ों से बनी सड़क, रोड के नीचे निकली गहरी सुरंगें; इनमें कार समाने का डर

Gwalior Road Caved: ग्वालियर में करोड़ों की लागत से बना वीवीआईपी (VVIP) रोड मध्य प्रदेश में मिशाल बन गया है. यह सड़क एजी ऑफिस पुल (AG Office Bridge) से चेतकपुरी और जयविलास पैलेस गेट तक जाती है. यह सड़क बारिश में ही खराब हो गई और कई जगह गड्ढे हो गए.

15 दिन पहले बनकर तैयार हुई सडक अब तक सात जगह धंस चुकी है. कई वाहन इसमें फंस गए और कई लोगो की तो जान ही खतरे मे पड़ गई.  बीते दिन यह ऐसी धसकी कि उसके नीचे गहरी गहरी सुरंग निकल पड़ीं.

यह इतनी गहरी थीं कि जिनमें पूरी कार समा जाए. इनको देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं. इसका पता लगने पर नगर निगम ने सबसे पहले इन गड्डों को भरने में पूरी ताकत झोंक दी. नगर निगम कॉमिशनर मौके का जायजा लेने पहुंचे और कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक SIT गठित कर दी.

घटिया क्वालिटी की सामग्री लगाई

यह सड़क पिछले दो वर्षों से खुदी पड़ी थी, लेकिन सीएम के आगमन के चलते अधिकारियों ने इसे कुछ ही घंटों में बना दिया था. सड़क को बनाते समय अधिकारियों और ठेकेदार ने लापरवाही बरती, साथ ही घटिया क्वालिटी की सामग्री का भी इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें- 'लोग घर से जल्दी निकलते क्यों हैं?' 40 घंटे के जाम में 3 मौतों पर HC में NHAI का अजीब बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close