
MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां स्थानीय तनु ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आया एक युवक अपने आठों उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर फरार हो गया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकान से अंगूठी लेकर फरार हुए युवक ने इस पूरी घटना को 15 मिनट में अंजाम दिया, जिसकी शिकायत ज्वैलर्स दुकानदार ज्वालासिंह राहंगडाले ने कोतवाली पुलिस से की है. चोर अपने साथ लाया हुआ एक काला बैग उसी दुकान में छोड़कर भाग गया. बैग में एक कंबल और दो टोपी मिलीं.
जानकारी के अनुसार, चोर करीब 3 लाख 60 हजार रुपये का माल लेकर फरार हुआ है. चोरी की इस घटना के दौरान तनु ज्वैलर्स के संचालक ज्वालासिंह रहांगडाले ने बताया कि सभी अंगूठी लगभग 36 से 37 ग्राम की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 3.60 लाख रूपए है.
MP में सामने आया थूकने वाला चोर, ज्वेलरी शॉप से खुलेआम कर दी सोने की आठ अंगूठियां गायब #MadhyaPradesh | #ViralVideo pic.twitter.com/hOSHC1Mbga
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 14, 2025
ऐसे की अंगूठी की चोरी
दुकानदार ने बताया कि अंगूठी खरीदने के बहाने युवक दुकान में आया. फिर वह अंगूठी दिखाने के लिए कहा. इसके बाद वह आराम से बैठकर दुकान में पानी पी रहा था और अंगूठी देख रहा था. इसी बीच वह दो बार बाहर थूकने भी गया. फिर दुकान में आ गया और अंगूठियो का सौदा करने लगा. इसी बीच उसने अपने दोनों हाथों की आठ उंगलियों में सोने की अंगूठी पहन ली और बातचीत करते हुए फिर से थूकने के लिए दुकान के बाहर गया, जिससे उन्हें लगा कि वह थूकने गया होगा लेकिन जब वह भागने भागने लगा तो मैं उसके पीछे दौड़ा और वह एक बाइक में बैठकर फरार हो गया. बाइक चालक पहले से उसका इंतजार कर रहा था.
घटना के आधे घंटे पहले भी आया था आरोपी
आरोपी आधा घंटा पहले भी उस दुकान में आया था तब दुकानदार ने उसे आधे घंटे बाद आने कहा और वह अपना मोबाइल नंबर देकर चला गया. दुकानदार ने कॉल कर उसे बुलाया और आरोपी करीब 7 बजे तनु ज्वेलर्स पहुंचा. यहां वह अंगूठी उंगलियों में डालकर देखने लगा. घटना के वक्त दुकान में कोई अन्य ग्राहक नहीं था. दुकानदार ने उसे अंगूठी दिखाई और वह अपनी उंगलियो में अंगूठी डालकर देखने लगा. इसी बीच, दुकानदार को घर से फोन आया और वह उसे अटैंड कर रहा था. इसी दौरान, उसने दोनों हाथ की उंगलियों में 8 अंगूठी पहनकर बाहर थूकने के बहाने निकला और फरार हो गया. आरोपी को भागते देखकर दुकानदार भी, उसके पीछे दौड़ा, तब तक वह बाइक में बैठकर फरार हो गया था. इसकी शिकायत दुकानदार की ओर से कोतवाली पुलिस से की गई है. यहां व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Vijay Sharma: चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा