Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव (Mohan Yadav) के उज्जैन आगमन से एक दिन पहले पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन गया है. मुख्यमंत्री के आने की खबर से खुश होकर आदिवासी और यादव समाज के लोग विशेष पोशाक पहनकर उनके घर पहुंचे और इन लोगों ने यहां लोकगीत गाए और पारंपरिक नृत्य भी किया. सीएम मोहन यादव के समर्थकों के उत्साह और जोश को देखते हुए सीएम मोहन यादव की पत्नी ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. शनिवार को उनके उज्जैन (Ujjain) आगमन के कार्यक्रम को देखते हुए उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
लगातार घर पर बधाई देने आ रहे हैं समर्थक
मुख्यमंत्री बनने के बाद से गीता कॉलोनी स्थित उनके घर पर समर्थक बधाई देने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव का शनिवार को आभार यात्रा के लिए आना तय हुआ. इसकी जानकारी मिलने के बाद से उनके समर्थकों में उत्साह चरम पर पहुंचा गया है. साथ ही भाजपा नेता, उनके समर्थक और यादव समाज के लोगों में पोस्टर लगाने की होड़ मची हुई है.
सीएम मोहन यादव की पत्नी ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शुक्रवार शाम को सागर के गांव खुराई (बांदरी) के आदिवासी और यादव समाज के लोग अपनी विशेष पोशाक में पहुंचे और लोकगीत गाते हुए, उन्होंने पारीक नृत्य किया. यह देखकर सीएम मोहन यादव के पिता रामचंद्र यादव ने उन्हें आशीर्वाद दिया और सीएम डॉ मोहन यादव की पत्नी ने उन्हें मिठाई खिलाई, और धन्यवाद दिया.
पारंपरिक नृत्य करने के बाद लगाए जिंदाबाद के नारे
दिगंबर जैन समाज के सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि ये लोग दशहरा मैदान में चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में आए थे. वह बहुत उत्साहित थे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उज्जैन के हैं. इसलिए वे सीएम डॉ मोहन यादव के घर पर पहुंचे और नृत्य करने के बाद सीएम मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.