विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

MP News: पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का गला, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

मालूम हो कि बाकी जगहों की तरह शाजापुर जिले में भी मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी करने का रिवाज है और पतंगबाजी करने के लिए लोग चायना डोर (धागा) का खूब इस्तेमाल करते हैं. इसके संपर्क में आने से गला कटने, हाथ कटने के चलते हर साल कई लोग घायल भी हुए है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद चायना डोर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में हो रहा है.

MP News: पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का गला, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा
MP News: पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का गला, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

MP Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर में बुधवार को हैरान करने वाली घटना हुई. शाजापुर में आज पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर (चाईनीज मांझा) से एक बाइक सवार का गला कट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के डांसी मोहल्ले के रहने वाले शानू खान जिनकी उम्र 58 वर्ष है वह अपनी बाइक से बेरछा रोड पर जा रहे थे. इसी दोरान यहां पतंग उड़ा रहे कुछ बच्चों की पतंग की डोर उनके गर्दन के पास आकर उलझ गई. चाइना डोर से गला कटने के बाद खून बहना शुरू हो गया. शानू खान घायल हालत में ही खुद ही बाइक से जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तुरंत इनका माइनर आपरेशन कर ईलाज किया. 

प्रशासन ने धारा 144 के तहत चाइना डोर पर लगाया प्रतिबंध 

इलाज कर रहे जिला अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक चाइना डोर से फोर लेयर श्वास नली तक कट लग गया था. जिसका समय रहते आपरेशन किया गया और अब हालत खतरे से बाहर है. जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आज आदेश जारी कर चाइना डोर के इस्तेमाल पर धारा 144 के तहत खरीदी और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया. आदेश में कहा गया कि पतंगबाजी में चायना डोर के इस्तेमाल को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी किशोर कन्याल की तरफ रोक लगाई जा रही है. ये पाबंदी भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाई गई है. आम जनता एवं पशु-पक्षियों के जीवन को बचाने के लिहाज से चायना डोर के इस्तेमाल और बेचे जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदे, मची अफरातफरी

मालूम हो कि बाकी जगहों की तरह शाजापुर जिले में भी मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी करने का रिवाज है और पतंगबाजी करने के लिए लोग चायना डोर (धागा) का खूब इस्तेमाल करते हैं. इसके संपर्क में आने से गला कटने, हाथ कटने के चलते हर साल कई लोग घायल भी हुए है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद चायना डोर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Alirajpur: जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा मासूम, अस्पताल में इलाज के दौरान दोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close