संसद हमले की बरसी के दिन आज यानी बुधवार को संसद की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली है. दरअसल, लोकसभा की विजिटर गैलरी से दो लोगों के कूदने और गैस छोड़ने की जानकारी सामने आई है. जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और गैस फैलाने वाली सामग्री फेंकी. वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, इनमें एक पुरुष और एक महिला है, जो रंग-बिरंगे धुएं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह घटना संसद के बाहर हुई.
#WATCH लोकसभा की विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/70ZCasi3nC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है. लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था...जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे विजिटर हों या रिपोर्टर, किसी के पास टैग नहीं हैं...सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए."
#WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz
— ANI (@ANI) December 13, 2023
वहीं टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, "यह एक भयानक अनुभव था. कोई भी अनुमान नहीं लगा सका कि उनका लक्ष्य क्या था? और वे ऐसा क्यों कर रहे थे. हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी. वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे?"
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है..."
#WATCH कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है..." pic.twitter.com/oOPvBufPvo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
स्पीकर की भूमिका निभा रहे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, "निश्चित रूप से कोई खामी हुई है. जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए." शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद धुआं निकला. इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर और जिम्मेदार लोग इस पर फैसला लेंगे. जब यह सब हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे."
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | BJP MP Rajendra Agarwal, who was presiding over the Chair of Speaker, says "There is a loophole for sure. When the first person came down, we thought he might have fallen but when the second person started coming down, all of us became… pic.twitter.com/J8C9VmT1j2
— ANI (@ANI) December 13, 2023
ये भी पढ़ें - शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों ने पूर्व सीएम को घेरा, आंधी नहीं तूफान...शिवराज चौहान... जैसे नारे लगे
ये भी पढ़ें - New MP CM: मध्य प्रदेश के मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवड़ा और शुक्ल बने डिप्टी सीएम