विज्ञापन

MP Flood: सीहोर में पिकनिक मनाने गया परिवार तेज बहाव में बहा, तीन सदस्य लापता व डैम में डूबे दो छात्र

Flood in Madhya Pradesh: जानकारी के अनुसार ग्राम मालीबायां निवासी 40 वर्षीय अताउर्रहमान, उनकी पत्नी 35 वर्षीय रफत, 10 साल का बेटा रिवजर और ढाई वर्षीय बेटे ओरम के साथ ग्राम सुरई के पास झोलियापुर पहुंचे थे. रविवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बहुत तेज़ी से बढ़ गया और तीन सदस्य पानी में बह गए. वहीं, एक अलग हादसे में कोलार डेम में भोपाल के दो छात्र डूब गए. 

MP Flood: सीहोर में पिकनिक मनाने गया परिवार तेज बहाव में बहा, तीन सदस्य लापता व डैम में डूबे दो छात्र

Madhya Pradesh Flood Latest News: सीहोर (Seore) जिले के रेहटी तहसील में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के चार सदस्य सोलवी नदी के तेज बहाव में बह गए. इन चार में से 10 वर्षीय बालक को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन माता-पिता और एक ढाई साल के मासूम की तलाश अब भी जारी है.

जानकारी के अनुसार ग्राम मालीबायां निवासी 40 वर्षीय अताउर्रहमान, उनकी पत्नी 35 वर्षीय रफत, 10 साल का बेटा रिवजर और ढाई वर्षीय बेटे ओरम के साथ ग्राम सुरई के पास झोलियापुर पहुंचे थे. रविवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बहुत तेज़ी से बढ़ गया और तीन सदस्य पानी में बह गए. वहीं, एक अलग हादसे में कोलार डेम में भोपाल के दो छात्र डूब गए. 

मोटरबोट और लाइट की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी

सूचना मिलते ही रेहटी थाना पुलिस, बुधनी एसडीएम डीएस तोमर और एसडीओपी रवि शर्मा मौके पर पहुंचे. मोटरबोट और लाइट की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका है. आसपास के गांवों में मुनादी करवा कर सूचना देने की अपील की गई है.

कोलार डेम में डूबे भोपाल के दो छात्र

सीहोर के ही बिलकिसगंज थाना क्षेत्र स्थित कोलार डेम में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नहाते समय दो युवक गहरे पानी में डूब गए. भोपाल से आए चार दोस्त — प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी, शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल कोलार डेम की पाल के रास्ते जंगल की ओर लगभग डेढ़ किलोमीटर अंदर गए थे और वहीं नहाने लगे.

उज्जवल डेम में डूबे दो छात्र

इस दौरान प्रिंस और उज्जवल डेम के गहरे हिस्से में चले गए और डूब गए. शेष दो साथियों ने तुरंत बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी. बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, अंधेरा होने के कारण सर्च रोकना पड़ा और अगली सुबह फिर से अभियान चलाया जाएगा. बताया गया कि ये सभी छात्र भोपाल के कॉलेजों में पढ़ाई करते थे और हफ्ते की छुट्टी मनाने के लिए डेम पर पहुंचे थे.

प्रशासन ने की अपील: बरसात में नहाने से बचें

दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी, डेम, या अन्य जल स्रोतों में नहाना खतरनाक हो सकता है. विशेष रूप से ऐसे स्थान जहां जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, वहां सुरक्षा बरतना बेहद आवश्यक है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में व्यापम की PWD सब इंजीनियर की परीक्षा में नकल माफियाओं का कब्जा, हाईटेक नकल का पर्दाफाश

रेहटी थाना पुलिस, एसडीएम कार्यालय और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया है और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है.

यह भी पढ़ें- CBI के रडार पर रावतपुरा सरकार के आने बाद छ्त्तीसगढ़ के अधिकारी और नेताओं की धड़कने हुई तेज, बाबा फंसे तो उनका क्या होगा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close