
Kisan Rest House: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में किसानों की ठहरने की सुविधा के लिए सर्व सुविधा संपन्न बलराम सदन रविवार को लोकार्पण किया गया. प्रदेश के पहले किसान रेस्ट हाउस बलराम सदन का लोकार्पण डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया. डिप्टी सीएम ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नवनिर्मित बलराम सदन का लोकार्पण किया.
प्रदेश के पहले बलराम सदन किसान रेस्ट हाऊस का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर में नवनिर्मित प्रदेश के पहले बलराम सदन किसान रेस्ट हाऊस का विधिवत लोकार्पण किया. कवर्धा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ने नवनिर्मित ‘बलराम सदन किसान रेस्ट हाऊस' को किसानों को समर्पित किया.
नवनिर्मित बलराम सदन किसान रेस्ट हाऊस में किसानों के लिए है एसी रूम
करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित बलराम सदन किसान रेस्ट हाऊस पूरी तरह से सर्व सुविधा से युक्त है. नवनर्मित किसान रेस्ट हाउस में एयर कंडीशन युक्त कक्ष, ठंडा पेयजल के लिए वाटर कुलर, मनोरंजन के लिए टीवी, स्वच्छ शौचालय, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, साफ-सफाई और जल सुविधा जैसी सभी आवश्यक इंतजाम हैं.
ये भी पढ़ें-Twin Baby School: MP के इस स्कूल में पढ़ते हैं 4-4 जुड़वा बच्चे, देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग!
डिप्टी सीएम बोले, किसानों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है बलराम सदन
किसान रेस्ट हाउस को लोकार्पण के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि बलराम सदन सिर्फ भवन नहीं, किसानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है. किसानों के ठहरने के लिए बनाए गए नव निर्मित बलराम सदन में कवर्धा अनुविभाग के अंतर्गत कवर्धा और पिपरिया तहसील के 184 गांव के लाखों किसान को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-मुमताज अंसारी को महंगी पड़ी दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पद से बर्खास्त हुआ