विज्ञापन

MP Flood: मऊगंज में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, पुल डूबे, गांव टापू में तब्दील, जीवन अस्त-व्यस्त

MP Flood Condition: मऊगंज जिले में हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कुछ लोग जान जोखिम में डालकर डूबे हुए पुल से ही निकलने की कोशिश कर रहे हैं. बाइक सवार, पैदल यात्री और यहां तक कि स्कूली बसें भी इसी डूबे हुए पुल से गुजर रही हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है.

MP Flood: मऊगंज में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, पुल डूबे, गांव टापू में तब्दील, जीवन अस्त-व्यस्त

MP Flood News: मऊगंज जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियां उफान पर है और कई स्थानों पर जलभराव और संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं.

हनुमना तहसील क्षेत्र की निहाई नदी गुरुवार शाम 6 बजे के बाद से उफान पर है, जिससे नदी पर बना पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इससे वराव, फूल, हरिचंद सिंह, पैपखार, नदहा, ढखरा, पहाड़ी और राजाधौ समेत करीब 12 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया. ग्रामीणों को मऊगंज पहुंचने के लिए अब 25-30 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है.

जोखिम में जान: डूबे पुल से गुजर रहे लोग

हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कुछ लोग जान जोखिम में डालकर डूबे हुए पुल से ही निकलने की कोशिश कर रहे हैं. बाइक सवार, पैदल यात्री और यहां तक कि स्कूली बसें भी इसी डूबे हुए पुल से गुजर रही हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है.

ओड्डा नदी में बाढ़ से करही गांव का संपर्क टूटा

उधर, ओड्डा नदी में बाढ़ आने से करही गांव के पास सेनुआ-फूल मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. नईगढ़ी जनपद की कैछुआ ग्राम पंचायत और मऊगंज नगर में जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण भारी जलभराव हो गया है.

औसत से तीन गुना 537 मिमी से ज्यादा बारिश

इस वर्ष जिले में अब तक कुल 537.3 मिमी (25.4 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले साल के मुकाबले तीन गुना अधिक है. सिर्फ 11 जुलाई को ही जिले में 31.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. मऊगंज तहसील में सर्वाधिक 51.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं तहसीलवार आंकड़ों में हनुमना में 631.8 मिमी, मऊगंज में 460.6 मिमी और नई गढ़ी में 519.4 मिमी वर्षा हुई है.

यह भी पढ़ें- लाडली बहनों को हर हाल में दूंगा प्रतिमाह ₹3000, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

खतरा अभी बाकी

शुक्रवार देर रात तक बारिश जारी रही, हालांकि शनिवार सुबह मौसम कुछ साफ हुआ है. लेकिन नदियों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान पर है, जिससे स्थिति सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है. प्रशासन ने फिलहाल सतर्कता बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- नक्सलगढ़ में भगदड़ , एक करोड़ 55 लाख के इनामी समेत 24 घंटे में 45 नक्सलियों ने डाले हथियार
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close