विज्ञापन

Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, डराया-धमकाया फिर ट्रांसफर करवा लिए 8.5 लाख रुपए

Cyber Fraud: साइबर ठगी के शिकार हुए दंपत्ति दावड़ा कॉलोनी का बताए जा रहे हैं. साइबर ठगों ने दावड़ा कालोनी निवासी विनोद शर्मा और उसकी पत्नी मनोरमा शर्मा को ईडी अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट किया और फिर कार्रवाई का डरा दिखाकर अपने खाते में 8.5 लाख रुपए जमा करवाए.

Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, डराया-धमकाया फिर ट्रांसफर करवा लिए 8.5 लाख रुपए
online thug looted Rs 8.5 lakh from raipur couple after digital arrest

Digital Arrest: राजधानी रायपुर में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने ईडी अधिकारी बनकर एक दंपत्ति से 8.5 लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने दंपत्ति को ईडी लॉन्ड्रिंग और उनके विभिन्न खातों में 200 करोड़ रुपए होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया और अपने खाते में दंपत्ति से 8.5 लाख रुपए जमा करवा लिए. 

साइबर ठगी के शिकार हुए दंपत्ति दावड़ा कॉलोनी का बताए जा रहे हैं. साइबर ठगों ने दावड़ा कालोनी निवासी विनोद शर्मा और उसकी पत्नी मनोरमा शर्मा को ईडी अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट किया और फिर कार्रवाई का डरा दिखाकर अपने खाते में 8.5 लाख रुपए जमा करवाए.

ये भी पढ़ें-CCTV Man: कौन है मध्य प्रदेश का सीसीटीवी मैन? सुर्खियों में आया हेलमेट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा शख्स!

दंपत्ति के विभिन्न खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के 200 करोड होने की सूचना दे किया डिजिटल अरेस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठगों ने दंपति विनोद शर्मा और उनकी पत्नी मनोरमा शर्मा को उनके विभिन्न खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के 200 करोड रुपए होने की दी जानकारी देकर डिजिटल अरेस्ट किया और फिर अपने खाते में 8.5 लाख रुपए जमा करवा लिए. मामले की शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

एक रिटायर्ड महिला GM को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने वसूल लिए 2 करोड़ 83 लाख रुपए

गौरतलब है इससे पूर्व राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में रहने वाली एक रिटायर्ड महिला जनरल मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए वसूल लिए थे. ठगों ने डिजिटल अरेस्ट महिला को डराया-धमकाया और जब डरकर महिला कई किस्तों में पैसे रुपए ट्रांसफर किए तो ठगों ने महिला को मैसेज कर कहा कि फ्रॉड हो गया.

दंपति विनोद शर्मा और उनकी पत्नी मनोरमा शर्मा के साथ हुई डिजिटली ठगी की शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. ठगों ने दंपत्ति के विभिन्न खातों में 200 करोड रुपए होने की दी जानकारी देकर डिजिटल अरेस्ट किया था. 

ये भी पढ़ें-मुमताज अंसारी को महंगी पड़ी दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर शिक्षक पद से बर्खास्त हुआ

करीब 2 महीनों में महिला ने ठगों के खातों में ट्रांसफर किए 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए

पीड़ित महिला को ठगों ने पहली बार 13 जून को 25 लाख, फिर 17 जून को 21 लाख, 18 जून को 90 लाख और 21 जून को 40 लाख रुपए मोवा के बैंक के खाते से भेजे. इसके बाद 25 जून को 35 लाख, 1 जुलाई को 22 लाख रुपए भेजे. इस तरह करीब 2 महीनों में महिला ने 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए ठगों के बताए खातो में ट्रांसफर किए थे.

ये भी पढ़ें-Love Affairs: देवरानी और जेठानी ज़ेवरात लेकर प्रेमियों के साथ भागी, बेचारे पति थाने के लगा रहे चक्कर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close