विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

MP Election: देश-विदेश से वोट डालने आए लोग, लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने अमेरिका से जबलपुर आईं शुभ्रा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: शुभ्रा ने बताया कि वह जिस इंस्टिट्यूट में पढ़ती हैं, वहां पूरे विश्व के अलग-अलग देशों के आए बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन सभी का यह मानना है कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले इतने बड़े देश में लोकतंत्र सबसे मजबूत है.

MP Election: देश-विदेश से वोट डालने आए लोग, लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने अमेरिका से जबलपुर आईं शुभ्रा
शुभ्रा चिनपुरिया अमेरिका में अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई करती हैं.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोटिंग चल रही है. हर कोई लोकतंत्र के इस पर्व (Polling) का हिस्सा बनना चाहता है. देश-विदेश में रहने वाले प्रदेशवासी अपना कीमती वोट डालने आए हुए हैं. अमेरिका (America) में अंतरिक्ष विज्ञान की छात्रा शुभ्रा चिनपुरिया इस बार लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदार बनने अमेरिका से जबलपुर (Jabalpur) आई हैं.

अमेरिका में अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई करने वाली शुभ्रा चिनपुरिया, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने गृह नगर जबलपुर में मतदान करने के लिए आई हैं, शुभ्रा ने अपनी भारत यात्रा का प्रोग्राम इस बात को ध्यान में रखकर ही बनाया था कि वो मतदान कर सकें.

युवाओं को वोट देना जरूरी

शुभ्रा का कहना है कि हमें बहुत गर्व होता है जब हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने की बात करते हैं, मेरा ऐसा मानना है कि वोट देना बहुत छोटा सा कॉन्ट्रिब्यूशन है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण काम है लोकतंत्र का, इसलिए युवाओं को वोट जरूर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें - MP Election 2023: बड़वानी में 118 साल के बुजुर्ग नाना भील के जज्बे को सलाम, पैदल चल कर आए और डाला वोट

भारत का लोकतंत्र है सबसे मजबूत

शुभ्रा ने बताया कि वह जिस इंस्टिट्यूट में पढ़ती हैं, वहां पूरे विश्व के अलग-अलग देशों के आए बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन सभी का यह मानना है कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले इतने बड़े देश में लोकतंत्र सबसे मजबूत है. बहुत सारे देशों के बच्चे हमारे लोकतंत्र से प्रेरणा लेते हैं और जानना चाहते हैं कि भारत में किस तरह चुनाव होते हैं, इसलिए मैंने निर्णय लिया कि मुझे अपने मजबूत लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट देने आना चाहिए. मैंने घर आने के लिए वही समय चुना जब वोटिंग हो रहे हो और मैं वोट भी कर सकूं.

ये भी पढ़ें - MP Election: फफक फफक कर रोए कांग्रेस प्रत्याशी, लगाया बीजेपी नेता पर अपने समर्थक की हत्या का आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close