
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मतदान चल रहा है. प्रदेश की जनता मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है. मतदान को लेकर जोश केवल युवाओं में नहीं दिख रहा है बल्कि बुजुर्गों में भी दिख रहा है. पानसेमल विधानसभा में एक 118 साल के बुजुर्ग ने अपना वोट डाला. 118 साल के नाना भील पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के गांव गवाड़ी में बूथ क्रमांक 225 पर अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे. इस उम्र में भी वे खुद पैदल चलकर मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वे प्रदेश के सबसे अधिक उम्र के मतदाताओं में शामिल हैं.

नाना भील की उम्र 118 साल बताई जा रही है
निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों को घर से मतदान करने की दी है सुविधा
इस बार निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी हुई है, इसके बावजूद नाना भील ने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश सरकार ने मतदान को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए थे और उनका प्रयास सफल भी होता दिख रहा है. प्रदेश में कई बड़े बुजुर्गों ने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया है.

ग्वालियर और सागर से 85 साल की महिलाएं वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची
ये भी पढ़ें MP Election 2023: "MP में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली..." वोट डालने के बाद बोले सीएम शिवराज
ग्वालियर और सागर से मतदान केंद्र पहुंची 85 साल की महिलाएं
सागर जिले में 85 साल की कुसुम खरे तो व्हील चेयर से मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची. बताइए इस उम्न में भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदारी करने का मौका कोई चूकना नहीं चाहता है. बुजुर्ग वोटर अपनी उम्र को दरकिनार रखकर मतदान केंद्र जाकर ही मतदान करना पसंद कर रहे हैं. ग्वालियर की राजाबेटी भी मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची, इनकी उम्र भी 85 साल है लेकिन मतदान के लिए उत्साह इतना कि घर पर मतदान की सुविधा मिलने के बावजूद ये मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची.