विज्ञापन

MP 10th-12th Board: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, सप्लीमेंट्री और पेपर पैटर्न में हुआ ये बदलाव

Madhya Pradesh 10th-12th Board Exam: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. नए नियम के तहत, अब विद्यार्थियों को परीक्षा में सप्लीमेंट्री पेपर नहीं दिए जाएंगे. साथ ही, साल भर में होने वाले परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.

MP 10th-12th Board: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, सप्लीमेंट्री और पेपर पैटर्न में हुआ ये बदलाव
MP Board Exams Pattern: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव

MP 10th-12th Board News: मध्य प्रदेश माध्यमिक बोर्ड (Madhya Pradesh Secondary Board) के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है. नए नियम के अनुसार, दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री पेपर (Supplementary Papers) खत्म कर दी गई है. साथ ही, अब सालभर में दो परीक्षाएं होगी. जिसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा. यह निर्णय वर्ष 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा. इस संबंध में एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति में निर्णय ले लिया गया है. बता दें कि 27 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

पूरे साल में होती थी एक परीक्षा

एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में हर साल 18 लाख के आसपास विद्यार्थी शामिल होते हैं. बोर्ड की अभी तक एक ही परीक्षा फरवरी या मार्च में होती है. मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री आयोजित की जाती है. लेकिन, अब साल में दो परीक्षाओं के आधार पर फाइनल रिजल्ट तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़: 6 जिलों के कलेक्टर्स को मिला सम्मान, पिछले चुनावों में किया था बेहतर काम 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन

पुराने परीक्षा पैटर्न को मोहन सरकार ने बदलने का निर्णय ले लिया है. अब प्रदेश में परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगी. इसके तहत फरवरी और जुलाई में दो वार्षिक परीक्षाएं होगी. इन दोनों परीक्षाओं के अच्छे विषयों के नंबरों के आधार पर छात्रों की एक मुख्य मार्कशीट तैयार कर दी जाएगी. दो मुख्य परीक्षाओं का मॉडल गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य में लागू हो चुका है. बोर्ड के द्विर्षीय पाठ्यक्रम के आधार पर दसवीं-बारहवीं बोर्ड के साथ ही यह नवमीं-ग्यारहवीं में भी लागू होगा. 

ये भी पढ़ें :- 5-10% मार्जिन मनी में मिल जाएगा सोलर पंप, मोहन सरकार ने PM कृषक मित्र सूर्य योजना पर लिया बड़ा फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close