
MP 10th and 12th Board Result Latest Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के परिणाम मंगलवार, 6 मई को जारी कर दिए हैं. इसमें दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने टॉप किया है. एमपी 10वीं बोर्ड में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं बोर्ड में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. रिजल्ट की घोषणा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है. साथ ही, साल 2025 की बोर्ड परीक्षा में नकल के प्रकरण कम दर्ज हुए.
आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल 10th एवं हायर सेकेण्डरी 12th परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है।प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों… pic.twitter.com/dLGsWA3Rm8
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 6, 2025
नरसिंहपुर जिला टॉप
एमपी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में लगातार तीसरी बार नरसिंहपुर जिला टॉप पर रहा है. यहां से सबसे ज्यादा छात्रों ने टॉप किया है. मण्डला का 10वीं में 89.83 रिजल्ट रहा. हाईस्कूल की परीक्षा में 212 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में 144 छात्राएं शामिल रही. दूसरी तरफ, 90 छात्राओं ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई हैं. हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट इस बार भी सबसे अच्छा रहा है.
ये भी पढ़ें :- MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा तो 12वीं में प्रियल द्विवेदी बनीं टॉपर
दूसरे परीक्षा में मौका
एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने बताया कि इस साल की परीक्षाओं में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. परीक्षा के दौरान 9000 लोगों ने लगातार मोनिटरिंग की है. 10वीं और 12वीं दोनों का 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है. इसके साथ ही, सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस बार दो परीक्षाएं होंगी. फेल और पास, दोनों छात्र इस दूसरी परीक्षा में बैठ सकेंगे. 17 जून से दूसरी परीक्षा शुरू होगी. इस बार कोई सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतज़ार ख़त्म, माशिम की तैयारी पूरी, 7 मई को जारी हो सकता है परिणाम