Announcement Of Bjp District Presidents : एमपी की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. लंबी माथापच्ची के बाद बीजेपी ने 21 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है. रविंद्र यति को भोपाल नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, तीरथ सिंह मीणा को भोपाल ग्रामीण की कमान दी गई है. अब तक बीजेपी ने कुल 23 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. सभी घोषित जिला अध्यक्षों को सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने X पर बधाई दी है.
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 13, 2025
श्री रविंद्र यति जी, भोपाल नगर
श्री तीरथ सिंह मीणा जी, भोपाल ग्रामीण
श्री धर्मेंद्र सिकरवार जी, गुना
श्री प्रदीप उपाध्याय जी, रतलाम
श्री आलोक तिवारी जी, अशोक नगर
श्री राजेश वर्मा जी, हरदा
डॉ.…
9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं
8 जिलों के जिला अध्यक्षों में 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं. इन जिलों में रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिलों की कमान दी गई है.
भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त जबलपुर ग्रामीण, हरदा, श्योपुर एवं शिवपुरी में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए जाते हैं। #SangthanParv pic.twitter.com/n00usnULEN
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 13, 2025
रविवार रात में मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी. संजय अग्रवाल को उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया था. वहीं, विदिशा जिले की कमान महाराज सिंह दांगी को दी गई है.
भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, बुरहानपुर एवं पन्ना जिले में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) January 13, 2025
पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में संबंधित जिलों में संगठन और अधिक सशक्त होगा। #SangthanParv https://t.co/fp3mpPZV8V
जिले का नाम भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम
भोपाल नगर रविंद्र यती
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
नीमच वंदना खंडेलवाल
देवास राय सिंह सेंधव
अशोक नगर आलोक तिवारी
खंडवा राजपाल सिंह तोमर
श्योपुर शशांक भूषण
मैहर कमलेश सुहाने
बुरहानपुर मनोज माने
शिवपुरी जसमंत जाटव
पन्ना बृजेन्द्र मिश्रा
रतलाम प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
छतरपुर चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
मऊगंज डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा राजेश वर्मा
गुना धर्मेंद्र सिकरवार
ये भी पढ़ें- CG Top 10 News: B.Ed. सहायक शिक्षकों को मिला प्रियंका गांधी का साथ, पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय के लिए उठी आवाज
ये भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?