Chhattisgarh 10 News Today: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सोमवार को कई बड़ी खबरें सामने आई. अपनी नौकरी बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षकों के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (प्रियंका गांधी) मुखर हो कर सामने आई और सरकार पर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का आरोप लगाया. वहीं, दूसरी बड़ी खबर जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले के नवागढ़ जनपद के पीथमपुर गांव में ग्राम पंचायत से आई. दरअसल, यहां एक भी आदिवासी समाज के लोग नहीं हैं और इसे आदिवासियों के लिए आरक्षित कर दिया है, जिसका विरोध हो रहा है. इस तरह की और भी 10 बड़ी खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं.
प्रियंका गांधी ने दिया B.Ed. सहायक शिक्षकों को समर्थन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के B.Ed सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं, जबकि भाजपा सरकार ने 3 हजार सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया. उन्होंने इसे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया.
Pithampur Panchayat: बिना आदिवासी मतदाता के मिला ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे सरपंच?
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ जनपद के पीथमपुर गांव में ग्राम पंचायत सरपंच का पद अनुसूचित जनजाति (ST) महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जबकि गांव में ST वर्ग का एक भी मतदाता नहीं है. 1360 मतदाताओं वाले इस गांव में 98% ओबीसी वर्ग के लोग हैं. ग्रामीण आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.
गौतम अदाणी ने लैंको पावर प्लांट का किया दौरा
उद्योगपति गौतम अदाणी ने कोरबा स्थित लैंको अमरकंटक पावर प्लांट का निरीक्षण किया. प्लांट के पुनरुद्धार और विस्तार से रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील की. बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री को बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन और आर्थिक सहायता देना चाहिए.
कर्जमाफी पर विवाद: महिलाओं का मंत्रियों से टकराव
कोरबा जिले में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी फ्लौरामैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं ने कर्ज माफी की मांग को लेकर मंत्रियों को घेरा. कर्जमाफी से इनकार करने पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नोकझोंक हुई.
CM Sai Visit to Kondagaon: 288 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोंडागांव में 288 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. पीएम आवास योजना में पात्रता सीमा बढ़ाने और नए आवास स्वीकृत करने की घोषणा भी की.
रायगढ़ में भाई-बहन की हत्या से सनसनी
रायगढ़ में जनकर्म प्रेस गली में दो बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी जांच में जुटे हैं.
जशपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करते पकड़े गए दो आरोपी
जशपुर जिले में पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्विफ्ट कार से एक क्विंटल गांजा बरामद किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर ली गई है.
धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा पुन्नी
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा पुन्नी सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गांव-गांव में बच्चे टोली बनाकर घर-घर जाकर धान मांगते दिखे. महिलाएं अपने कोठी से धान निकालकर दान करती दिखीं.
IIT भिलाई ने साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए बनाई डिवाइस
IIT भिलाई ने "ट्रस्ट टोकन" नामक एक डिवाइस तैयार की है, जिससे UPI, ई-कॉमर्स और नेट बैंकिंग से होने वाले लेनदेन को सुरक्षित बनाया जा सकेगा.