विज्ञापन

Fact Check: एमपी के हरदा में नहीं होंगे उपचुनाव! विधायक ने खुद बताई अफवाह की हकीकत

हरदा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की अफवाहों पर विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने खुद स्थिति साफ कर दी है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि हरदा में कोई उपचुनाव नहीं होंगे और वे अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे.

Fact Check: एमपी के हरदा में नहीं होंगे उपचुनाव! विधायक ने खुद बताई अफवाह की हकीकत

Harda Election Rumours: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की राजनीति को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह‑तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थीं. खासकर हरदा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने की चर्चाएं तेज थीं. अब इन बातों पर खुद विधायक ने सामने आकर स्थिति साफ कर दी है. हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने साफ कहा है कि जिले में किसी भी तरह का उपचुनाव नहीं होने जा रहा है और फैल रही खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं.

सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा किया जा रहा था कि हरदा विधानसभा क्षेत्र में जल्द उपचुनाव होंगे. इन चर्चाओं ने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी. आम लोग भी इस बात को लेकर असमंजस में थे कि आखिर सच क्या है?

विधायक ने वीडियो जारी कर किया खंडन

इन अफवाहों को विराम देते हुए हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हरदा में कोई उपचुनाव नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और इस बारे में फैल रही बातें पूरी तरह गलत हैं.

सुप्रीम कोर्ट में लंबित है मामला

विधायक डॉ. दोगने ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके ऊपर जो मामला चल रहा है, वह अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. किसी भी तरह का अंतिम फैसला न आने तक उनके पद को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया अपने तय रास्ते पर चल रही है और किसी को भी बेवजह भ्रमित नहीं होना चाहिए.

सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, यह पूरा मामला एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है. कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल पर 70 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया गया था. पोस्टर के साथ उन्होंने जन्मदिन की बधाई का संदेश भी लिखा था.

मानहानि का केस दर्ज

इस पोस्ट के बाद भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने डॉ. दोगने के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया गया कि इस पोस्ट के जरिए मंत्री की छवि को धूमिल करने और मान‑सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है. यही मामला अदालत में चल रहा है.

सोशल मीडिया पर यह भी अफवाह फैलाई गई कि विधायक यह केस हार चुके हैं और इसी वजह से हरदा में उपचुनाव होने जा रहा है. इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए विधायक ने वीडियो जारी कर सच्चाई सामने रखी है.

लोगों से भ्रम में न आने की अपील

डॉ. आरके दोगने ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों पर भरोसा न करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हरदा विधानसभा में फिलहाल कोई उपचुनाव नहीं होने वाला है और वे अपने दायित्वों का निर्वहन पहले की तरह करते रहेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close