Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं जिसे लेकर प्रदेश में बयानबाज़ी का दौर भी तेज़ हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने दावा किया कि ग्वालियर चंबल अंचल में भी इस बार कोई चूक नहीं की जाएगी और ग्वालियर अंचल में भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. तोमर ने दावा किया कि प्रदेश में फिर से BJP की ही सरकार बनेगी. सोमवार को नरेंद्र सिंह तोमर BJP के घोषणा पत्र की विस्तार से जानकारी देने के लिए ग्वालियर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. घोषणा पत्र पर चर्चा करते हुए तोमर ने कहा कि
नरेंद्र सिंह तोमर
ये भी पढ़ें- कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, बोले-''BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस से कॉपी''
वनवासियों के जीवन स्तर में लाएंगे बदलाव
तेंदूपत्ते का काम करने वाले आदिवासी भाई बहनों के लिए भी खास ख्याल रखा गया है. यह अब 4 हजार रुपये प्रति बोरा खरीदा जाएगा. ऐसा संकल्प BJP ने किया है. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का भी संकल्प है. प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही कक्षा एक से 12 वीं तक के बच्चों को फ्री शिक्षा देने का वादा भी घोषणा पत्र में किया गया है.
'BJP अपने सभी वादों को करेगी पूरा' - नरेंद्र सिंह तोमर
BJP विधानसभा चुनाव के लिए पूरी रणनीति के तहत चुनाव अभियान चला रही है जिसमें सबसे पहले जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली गई. तोमर ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से फिर से विजय पाने जा रही है जिसके लिए पार्टी के सभी नेताओं से लेकर एक-एक कार्यकर्ता दृढ़ संकल्प से काम कर रहा हैं.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के काफिले पर पथराव व गोलीबारी, इस विधायक पर लगे आरोप