Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावों को देखते हुए इन दिनों विधानसभा सीटों पर केंद्रीय नेताओं की तबातोड़ रेलियां की जा रही है. चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हो या कांग्रेस (Congress), दोनों प्रमुख पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को विदिशा (Vidisha) विधानसभा में पहुंचे. राहुल गांधी ने विदिशा के पांचों विधानसभा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. विदिशा पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक जबरदस्त उत्साह नज़र आया. इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा और आलोचना की.
'मध्य प्रदेश में आज बेरोजगारी चरम पर है'- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस करीब 145 -150 सीटें जीत रही हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का तूफ़ान आ रहा है. यहां की जनता ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी... लेकिन BJP ने हमारे MLA खरीदकर सरकार गिरा दी. आज मध्यप्रदेश में किसी भी युवा से पूछा वो यही कहता है कि मैं कुछ काम नहीं करता.'
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने गारंटी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम 100 यूनिट बिजली बिल माफ करेंगे. 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करेंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए करेंगे. बेटी होने पर ढाई लाख रुपए और हर महिला के खातों में 1500 रूपए हर महीने डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- राजगढ़ जिले के मतदाताओं को "हौसला" देने के बजाए "डरा" रहे उम्मीदवार, जानिए पूरा मामला
राहुल गांधी ने GST और नोटबंदी पर फिर उठाए सवाल
राहुल गांधी
हर ज़िले में फ्रूट फैक्ट्री लगाना चाहिए- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हर जिले में किसान अपनी अलग-अलग उपज करता है कोई किसान आलू तो कोई किसान टमाटर की खेती करता है. मैं चाहता हूं हर जिले में फ्रूट फेक्ट्री लगे ताकि किसानों की उपज का उचित दाम किसानों को उनके जिले में ही मिल सके. अपनी छोटी-सी फसल किसान इंटरनेशनल लेवल तक बेच सके. राहुल गांधी ने एक बार फिर मंच से BJP केंद्रीय नेता नरेंद्र तोमर के बेटे का वायरल वीडियो वाला मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने तोमर के बेटे पर निशाना साधते हुए कहा
ये भी पढ़ें- MP Election 1990: जब पहली बार MP में ढहा कांग्रेस का किला, 1990 में BJP को मिली छप्पर फाड़ जीत